: लोहाघाट के गोरखा नगर में निकली मां दुर्गा की भव्य झांकी
Thu, Oct 19, 2023
लोहाघाट के गोरखा नगर में निकली मां दुर्गा की भव्य झांकी सैकड़ो लोग हुए शामिल
पंचम नवरात्र के अवसर पर लोहाघाट के गोरखा नगर में मां दुर्गा सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास समिति के तत्वाधान में गोरखाली समाज के द्वारा मां दुर्गा की भव्य व आकर्षक झांकी निकाली गई झांकी का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडे व विशिष्ट अतिथि एसओ लोहाघाट मनीष खत्री के द्वारा दीप जलाकर किया गया अतिथियों के द्वारा गोरखा नगर के युवाओं के द्वारा महोत्सव में किए जा रहे शानदार प्रयासों की सराहना करी
तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया वही मां दुर्गा की भव्य झांकी के आगे आगे छलिया नृतको का दल तथा बालिकाओं की भव्य कलश यात्रा चल रही थी तो मां की झांकी के पीछे महिलाओं के द्वारा मां के जयकारे लगाए जा रहे थे वही झांकी के साथ चल रहे युवाओं के द्वारा मां के भजन गाए जा रहे थे झांकी को पूरे लोहाघाट नगर में ढोल नगाड़ों के साथ घुमाया गया
दुर्गा महोत्सव कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शेखर गोरखा ने बताया प्रथम नवरात्र से गोरखा नगर में 10 दिवसीय दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चो की विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है गोरखा ने बताया आज पंचम नवरात्रि पर मां दुर्गा की भव्य झांकी निकाली गई
जिसमें पूरे गोरखा नगर की माताएं बहने बुजुर्ग वह नवयुवक शामिल रहे तथा दुर्गा महोत्सव में गोरखा नगर के सभी निवासियों के द्वारा सहयोग किया गया है उन्होंने कहा महोत्सव पूर्णतया नशा मुक्त तौर पर मनाया जा रहा है मालूम हो गोरखाली समाज के द्वारा मां दुर्गा महोत्सव को काफी भव्य व धूमधाम से मनाया जाता है
इस अवसर पर पवन बहादुर, शिवम सार्की ,सचिन गोरखा, राजू सार्की भुवन बहादुर , संजयसार्की ,हरीशसार्की ,अजय गोरखा ,सुमित गोरखा ,विनोद गोरखा ,शरद गोरखा ,मुकेश सार्की ,मोहित गोरखा ,रवि गोरखा ,रॉबिन गोरखा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे
: लोहाघाट में रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ
Mon, Oct 16, 2023
लोहाघाट में रामलीला का आगाज हो गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने लीला का शुभारंभ किया।
रविवार को श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता में रामलीला शुरू हुई। लीला में रावण, कुंभकर्ण, विभीषण द्वारा ब्रह्मा जी की तपस्या कर वरदान, राक्षसों द्वारा ऋषि मुनियों की प्रताड़ना, श्रीराम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुघ्न का जन्म होना, महाराजा जनक द्वारा सोने का हल चलाने के बाद सीता जन्म की लीला दिखाई गई।
दशरथ का अभिनय जगदीश जोशी, जनक का उमेश ओली, रावण का आशीष वर्मा, कुम्भकर्ण नवीन पांडेय, विभीषण कमल ओझा, आदि ने किया।संचालन नरेश रॉय ने किया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, मदन सिंह मेहता,प्रेम लाल साह, गणेश खर्कवाल, डीडी पांडेय, जीवन गहतोड़ी, आनंद पुजारी, दीपक सुतेडी,
महेश राय, ईश्वरी साह, राजन राय, सतीश राजन, राजू गड़कोटी क्षितिज जुकरिया, दानु सुतेडी, कीर्ति बगौली, कैलाश बगौली, जीवन कलौनी,आदि रहे।
: लोहाघाट:गोरखा नगर में मां दुर्गा महोत्सव का हुवा भव्य शुभारंभ
Sun, Oct 15, 2023
गोरखा नगर में मां दुर्गा महोत्सव का हुवा भव्य शुभारंभ एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
गोरखा नगर लोहाघाट में दस दिवसीय मां दुर्गा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने एक से बढकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
रविवार को मुख्य अतिथि लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द वर्मा ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया। अध्यक्ष वर्मा ने महोत्सव में हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि प्रहलाद सिंह मेहता, आनंद पुजारी,सचिन जोशी और गोविंद बोहरा रहे। महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजू सार्की की अध्यक्षता और पवन बहादुर के संचालन में कार्यक्रम की शुरुआत में
गोरखा नगर के नन्हें कलाकरों ने मनमोहक ढोल नगाड़े के साथ छलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष शेखर गोरखा ने बताया कि महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक, शैक्षिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा रात को एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचमी नवरात्रि के दिन नगर में मां दुर्गा की झांकी निकाली जाएगी।
वही महोत्सव को लेकर गोरखा नगर में काफी उत्साह का माहौल है मालूम और लोहाघाट का गोरखाली समाज दुर्गा महोत्सव को बहुत भव्य तरीके से मानता है इस मौके पर शिवम सार्की संजय थापा ,भुवन बहादुर ,सचिन गोरखा, अजय गोरखा, हरीश सार्की, सुमित गोरखा,शरद गोरखा, रॉबिन गोरखा, राम बहादुर, रवि गोरखा,
रोहन गोरखा, महेश थापा, सनी गोरखा, परमेश गोरखा, हरीश गोरखा, योगेश गोरखा, अमन गोरखा, कैलाश गोरखा, सुभाष गोरखा, विनोद गोरखा आदि शामिल रहे।