: चंपावत:घटोत्कच महोत्सव का सांसद अजय टम्टा ने किया शुभारंभ
चंपावत में घटोत्कच महोत्सव का सांसद अजय टम्टा ने किया शुभारंभ एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों का हो रहा है आयोजन
चंपावत जिले की चौकी स्थित भीम पुत्र महाबली घटोत्कच मंदिर में घटोत्कच महोत्सव का सांसद अजय टम्टा ने किया शुभारंभ । तीन दिन तक चलने वाली इस महोत्सव में चित्रकला, निबंध, वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर बोलते हुए सांसद टम्टा ने कहा कि महोत्सव हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते है उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की एतीहासिक महत्व की जगह होती हैं उसी प्रकार महाबली घटोत्कच का स्थान अपने आप में महाभारत काल से है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री के आगमन के बाद यह भव्य और दिव्य मेले का स्वरूप दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगो के माध्यम से तथा विभिन्न ग्राम पंचायत के सहयोग इसे एतिहासिक बनाया जा रहा है ।
इससे स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा । इस अवसर पर सांसद टम्टा कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड के लिए 42सौ करोड़ रुपये दिए उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जारी विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत विश्व के श्रेष्ठ देश में गिना आ रहा है उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार आज अंतिम छोड़ में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुँचा रही है। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण केलिए 3लाख रुपये देने की घोषणा की । इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया
वही महोत्सव के संचालक इंदुवर जोशी बताया कि यह तय दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसमें हमारी पुरानी परम्पराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही विभिन्न चित्रकला, निबंध, प्रश्नोत्तरी के साथ ही खेल कूद कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है इस मौके पर लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूर्ण सिंह फर्त्याल, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मला मेहरा, गोपू सामंत, हरगोविंद बोहरा सहित कई लोग मौजूद रहे







