लोहाघाट में 13 वे होली रंग महोत्सव का भव्य समापन होलियारों ने मचाई धूम
लोहाघाट में श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश पर लोहाघाट के रामलीला मैदान में चल रहे 13 वे होली रंग महोत्सव का सोमवार को भव्य समापन हुआ समापन समारोह में अतिथि पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, श्रीमती सुषमा फर्त्याल , एसडीएम लोहाघाट नितेश डांगर, तहसीलदार जगदीश नेगी,जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय, पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा , चंपावत पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे रहे , भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, एडवोकेट नवीन मुरारी, हरगोविंद बोरा रहे
सभी अतिथियों ने रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता तथा सदस्यों के इस शानदार प्रयास की सराहना की कहा इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं सभी अतिथियों ने होली का भरपूर आनंद उठाया तथा नशा मुक्ति होली की सराहना की तो वही महोत्सव के समापन पर बिस्जुला, सुई पऊ के होलियारों के अलावा डेंसली, कलीगाव की महिला होलियारों ने कुमाऊनी खड़ी होली का शानदार गायन कर दर्शकों का दिल जीत लिया
तो वही राम लीला कमेटी की महिला व पुरुष होली ने होली का शानदार प्रदर्शन किया इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शकों ने होली का आनंद उठाया कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने कहा यह हमारी धरोहर को बचाने का प्रयास है कहा अगले वर्ष होली महोत्सव को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगा उन्होंने होली रंग महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने के लिए समस्त सहयोगियों व क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद दिया तो वही रूमा झूमा के नन्हे कलाकारों ने भी होली डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया तो वही ढोल वादकों ने अपने ढोल की धमक से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा
इस दौरान रामलीला कमेटी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया मालूम हो लोहाघाट की होली पूरे प्रदेश की प्रसिद्ध होलिया में से एक है होली महोत्सव का शानदार संचालन शिक्षक नरेश राय के द्वारा किया गया , नगर पालिका लोहाघाट के द्वारा सभी होलियारो की टीमों को पुरस्कार दिया गया तो लड़वाल फाउंडेशन चंपावत के द्वारा सभी टीमों को 10/10 हजार रुपए की धनराशि दी गई इसके अलावा व्यापार मंडल लोहाघाट के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई इस दौरान रामलीला कमेटी महासचिव मुकेश शाह,भैरव दत्त राय, गणेश दत्त खर्कवाल, प्रहलाद सिंह मेहता, मनीष जुकरिया,श्याम ढेक,कैलाश बगोली, कीर्ति बगोली, सुभाष बगोली,हरीश मेहता, योगेश मेहता, राजू गढ़कोटी,प्रकाश राय,दीपक सुंतेरी,
गोविंद बोहरा ,जीवन गहतोड़ी, संजय फर्त्याल, दीप जोशी, ईश्वरी शाह, अमित शाह, दानू सुतेरी, आनंद पुजारी,सुधा खर्कवाल, रेखा पुजारी,सुमन जोशी, जीवन कलोनी रेनू गढकोटी, टीका देव खर्कवाल सहित कई लोगों के द्वारा सहयोग किया गया