: चंपावत जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के बाहर किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - स्वास्थ व्यवस्थाओं को लेकर उठाए तमाम सवाल
चंपावत जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के बाहर किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - स्वास्थ व्यवस्थाओं को लेकर उठाए तमाम सवाल
चंपावत जिले में तमाम दावों के बावजूद पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाएं ढर्रे पर नहीं आ रही हैं। इसी का नतीजा रहा कि एक प्रसूता को जान गंवानी पड़ी। डॉक्टर महिला को एक से दूसरे अस्पताल रेफर करते रहे अंत में महिला जिंदगी की जंग हार गई। जिसके बाद मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल बेहाल हैं। चंपावत का जिला अस्पताल ही खुद बीमार है। तो मरीजों का इलाज कैसे संभव हो पाएगा। बीते दिनों हाल निवासी तल्ली चानमारी लोहाघाट निवासी अमिशा (26) पत्नी राम सिंह मूल निवासी बोरा बुंगा को 14 जुलाई रविवार रात प्रसव पीड़ा होने लगी। रात एक बजे परिजन उसे लेकर उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचे। अमिशा को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर भेज दिया। तड़के करीब 3:20 बजे उसे चंपावत जिला अस्पताल लाया गया। यहां एलएमओ ने उसका उपचार शुरू किया। 3:35 बजे सामान्य प्रसव हुआ और अमिशा ने बेटे को जन्म दिया और कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। वही पूर्व कांग्रेस विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र का यह हाल है तो अन्य क्षेत्रों का अंदाजा स्वतः ही लगाया जा सकता है। व्यवस्था सुधारने में यहां भी अफसर गंभीर नहीं हैं। जिला अस्पताल में दो गायनोकॉलोजिस्ट तैनात हैं, लेकिन दो सप्ताह से दोनों अवकाश पर हैं। बारिश की वजह से पहाड़ की कई सड़कें अभी बंद हैं, ऐसे में समय पर अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। इन असुविधाओं को खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है। हाल यह है कि पैदा होते ही नवजात शिशु के सिर से मां का साया छिन गया। वही मंगलवार को अभागी अमीषा का गमगीन माहौल में पंचेश्वर घाट में अंतिम संस्कार किया गया वही परिजनो के द्वारा चंपावत जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों पर लापरवाही कर अमीषा की जान लेने के गम्भीर आरोप लगाए हैं महिला के पति राम सिंह ने कहा जल्द आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटना किसी अन्य के साथ ना हो
