Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: बाराकोट में ग्राम स्वच्छता, स्वास्थ्य पर आशा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 23, 2024
बाराकोट में ग्राम स्वच्छता, स्वास्थ्य पर आशा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन आज सोमवार 23 दिसंबर को बाराकोट ब्लांक कार्यालय सभागार बाराकोट में आशा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ मंजीत सिंह, ब्लॉक प्रशासक विनीता फर्तयाल, खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र जोशी, अपर विकास खंड अधिकारी जाकिर हुसैन, जिला समन्वयक जगदीश जोशी के द्वारा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ डॉ मंजीत सिंह जी के द्वारा किया गया उन्होंने आशा संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और राज्य एवं भारत सरकार के द्वारा आशाओं को प्रदान की जा रही प्रोत्साहन राशि एवं मोबल्टी राशि की जानकारी दी और इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन समुदाय की भागीदारी को बढ़ाने की दृष्टि से तथा समुदाय-जनित गतिविधियों को प्रेरित करने की दृष्टि से भी सामुदायिक निगरानी को महत्वपूर्ण अवयव माना गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रशासक विनीता फर्तयाल मौजूद रही। इस अवसर पर श्रीमती विनीता फर्तयाल ने आशाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं भूमिका पर बोलते हुए कहा कि आशाये ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है उन्होंने कहा कि वैश्विक माहामारी कोविड काल के दौरान आशाओं के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है आशाओं के द्वारा अपने घर परिवार की देखभाल के साथ साथ आम जन समुदाय के स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण संबंधी देखभाल किया जाना काबिलेतारिफ है उन्होंने कहा कि सरकार को आशाओं के मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि पर जरुर विचार करना चाहिए माननीय विधायक जी ने कहा कि आशाओं व आशा फैसिलिटेटरो के वाजिब मांगों पर वह विधान सभा में पुरजोर ढंग से उनकी बात रखेंगे। साथ ही उन्होंने आशाओं को आश्वस्त किया कि वह सदैव उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हर दुःख सुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। साथ ही प्रशासक विनीता जी कहा कि आशा संवाद कार्यक्रम को न्याय पंचायत स्तर पर भी आयोजित करने हेतु व मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री जी तथा जिला अधिकारी से चर्चा करेंगे ताकि आशा संवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों एवं आम जन समुदाय की भागीदारी बढे और आशाओं के कार्यो से वाकिफ हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि आशाओं को भी अपने कार्य दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम में बाराकोट ब्लॉक के ग्राम प्रशासकों, समस्त एएनएम, समस्त सीएचओ, समस्त आशाकार्यकत्रियों, VHSNC के सदस्यों, क्षय रोग डॉ अंजली सिंह, फार्मसिस्ट कुलदीप राय, रोशन लाल, मृत्युजय वर्मा, दयाल सिंह, और सुनीता जोशी, जोगेंद्र सिंह, दीपक जोशी और बृजमोहन बोहरा आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया

जरूरी खबरें