: लोहाघाट:आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सोमवार को आगनवाड़ी केंद्र बजरंगबली वार्ड लोहाघाट में आज वीएचएसएनडी ( VHSND )की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो का टीकाकरण व वजन लिया गया कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं पाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से आए कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित वा स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई कार्यकत्री अनीता जोशी सहायिका बसंती जोशी ,एएनएम डोली वर्मा ,सावित्री देवी रेनू खर्कवाल, सुमन ,पूजा ,नीतू लक्ष्मी ,सरोज पुनेठा,
गीता ,बबीता ,सीमा ,जानकी ,विनीता ,रेखा आदि लगभग 25 महिलाओं ने गर्भवती महिला बबीता देवी की गोद भराई करी और VHSND में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम डोली बर्मा सावित्री देवी, सरोज पुनेठा आदि मौजूद रही

