: बाराकोट:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट की बदहाली पर जेस्ट प्रमुख ने जताई नाराजगी इमरजेंसी में मरीजों को देखने के लिए नहीं मिल रहे हैं डॉक्टर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट की बदहाली पर जेस्ट प्रमुख ने जताई नाराजगी
शनिवार को बारकोट ब्लॉक के जेस्ट प्रमुख नंदा वल्लभ बगोली ने बताया बाराकोट मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में मरीजों ओआरएस तक नही मिल पा रहा हैं । उन्होंने बताया शुक्रवार रात को एक महिला को उल्टी दस्त होने पर रात के 3 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में जिस डाक्टर की ड्यूटी थी वह मरीज को देखने तक नहीं आए तथा सुबह हॉस्पिटल के समय में 8 बजे तक न तो कोई डाक्टर हॉस्पिटल में आए न ही कोई स्टाफ। रात को एक स्टाफ नर्स मरीज को देख के चली गई उसके बाद कोई मरीज की सुध लेने तक नही आया। ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया कि समय में हॉस्पिटल में कोई भी स्टाफ नही होता। और दिन के समय भी समय से पूर्व हॉस्पिटल के सारे कर्मचारी नदारद मिलते हैं उन्होंने बताया कि ये एक दिन की बात नही हमेशा का ही हैं उन्होंने कहा की पूरा स्टाफ होने के बावजूद भी लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने बताया की इसकी सूचना उन्होंने कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी ही। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं हैं । उन्होंने कहा की रात के लिए एक डाक्टर इमरजेंसी के लिए हॉस्पिटल में दिया जाए जिस से लोगो को एमरजेंसी में फायदा मिले। साथ ही उन्होंने बताया की इसकी सूचना वो जिलाधिकारी को भी देंगे और हॉस्पिटल में छापा मार कर हॉस्पिटल की व्यवस्था को देखेंगे। उन्होंने बताया की 40 हजार की जनसंख्या वाले विकासखंड में स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे चल रही हैं अगर व्यवस्था को सुधारा नही गया और समय से हॉस्पिटल में स्टाफ नही हुआ तो वो जनता के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वही बाराकोट अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मंजीत सिंह ने बताया पीआरडी कर्मियों की इलेक्शन ड्यूटी होने की वजह से डॉक्टर को बुलाने के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था जिस कारण सूचना देर में मिलने के कारण डॉक्टर देर में आए और मरीज का उपचार किया गया डॉक्टर सिंह ने कहा अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस मौजूद है जिस मरीजो को उपलब्ध कराया जा रहा है
