: बाराकोट:रा0उ0प्रा0वि0फरतोला में मायावती चैरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
रा0उ0प्रा0वि0फरतोला में मायावती चैरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
बाराकोट ब्लॉक के रा0उ0प्रा0वि0 फरतोला में मंगलवार को मायावती चैरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 25 छात्र छात्राओं की आंखों का परीक्षण किया गया। अस्पताल की और से परीक्षण के दौरान जिन् छात्रों की आंखों की रोशनी कम पाई गई उन्हें निशुल्क चश्में दिए जाएंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कविता वर्मा द्वारा सभी चिकित्सकों का विद्यालय में स्वागत किया गया, कार्यक्रम का संचालन रमेश जोशी द्वारा किया गया,
इस इस दौरान डॉक्टर अनिल कुमार मलिक, डॉ अशोक कुमार दास,डॉक्टर आलोक चक्रवर्ती, डॉ रामकृष्ण दास द्वारा छात्र-छात्राओं को आंख संबंधी बीमारियों से बचने के उपाय को विस्तार पूर्वक बताया गया, उन्होंने कहा कि हर छात्र को दिन में दो बार आंखों को ठंडे पानी से अवश्य धोना चाहिए । आंखों का कभी भी घरेलू इलाज नहीं करना चाहिए किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर नेत्र चिकित्सक से ही संपर्क करना चाहिए टीम के द्वारा रा0इंटर कॉलेज बाराकोट में भी 75 छात्रों की आंखों का परीक्षण किया गया
इस दौरान उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष नगेंद्र जोशी, रेनू मेहता, डॉ कृष्ण सिंह ऐरी, डॉक्टर लक्ष्मी शंकर यादव, पंकज, भुवन जोशी, ओम प्रकाश आर्य उपस्थित रहे।


