Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: चंपावत:तीन दिवसीय आयुषकामीय शिविर का ब्लॉक प्रमुख चंपावत ने किया शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Sun, Feb 25, 2024
तीन दिवसीय आयुषकामीय शिविर का ब्लॉक प्रमुख चंपावत ने किया शुभारंभ रविवार को आयुष विभाग चंपावत द्वारा तीन दिवसीय आयुषकामीय शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत परिसर में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी द्वारा किया गया। ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी ने इस प्रकार के शिविरों को लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद बताया तथा आयुष विभाग की सराहना करी और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ लेने की अपील करी आयुषकामीय शिविर में कुल 10 स्टॉल अग्निकर्म, मर्म चिकित्सा, क्षारसूत्र, एमसीडी, रिवर्सल, आयुर्वेदिक, न्यूरोपैथिक, पंचकर्म, जलौका (लीच थेरेपी), बाल रोग, सामान्य चिकित्सा, योगा, नाड़ी परीक्षण, होम्योपैथिक चिकित्सा, आयुष हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र, औषधीय पौध प्रदर्शनी (जिला भेषज संघ की) आदि के माध्यम से रोगियों का को लाभान्वित किया गया।शिविर में अग्निकर्म द्वारा मस्सों का इलाज तथा मर्म चिकित्सा द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों के असहनीय दर्द का इलाज किया गया उक्त शिविर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी चंपावत डॉ आनंद सिंह गुसांई के नेतृत्व में हुआ।शिविर के माध्यम से कुल 205 मरीजो का इलाज किया गया। उक्त आयुषकामीय शिविर 26 एवं 27 फरवरी को भी 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जिला पंचायत परिसर में चलेगा।शिविर में मुख्यमंत्री प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, कैलाश अधिकारी सहित कुल 12 चिकित्सक, 17 फार्मासिस्ट 11 योग अनुदेशक, 2 पंचकर्म सहायक तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें