रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:“रन फॉर योगा” में दौड़ा चंपावत डीएम/एसपी ने दिया योग व नशामुक्ति का संदेश

योग, नशामुक्ति और स्वास्थ्य के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन में दिखा उत्साह।11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार 17 जून को चम्पावत में “रन फॉर योगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन प्रातः पुलिस लाइन चम्पावत से गोरलचौड़ मैदान तक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।इस दौड़ में जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, एसएसबी जवानों, पुलिसकर्मियों एवं आम जनमानस सहित कुल 170 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने योग और नशामुक्ति के लिए सामूहिक शपथ भी ली।
"रन फॉर योगा" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं पुरुष वर्गों की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान कु० सुमन, द्वितीय स्थान कु० गीतिका महर तथा तृतीय स्थान कु० रिया ने प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सुमित कुमार, द्वितीय स्थान नवीन बोहरा तथा तृतीय स्थान हिमांशु कुमार को प्राप्त हुआ।विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों भी दौड़ में पूर्ण उत्साह और सहभागिता के साथ भाग लेकर पूरी दूरी तय की। उनकी भागीदारी ने आमजन को योग, स्वास्थ्य और नशामुक्त जीवन के प्रति प्रेरित किया और समाज में जागरूकता का संदेश प्रसारित किया।
इस अवसर पर "जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा, “योग से शरीर, प्रकृति और मन आत्मा से जुड़ता है। यह केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवनशैली है जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।” उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि 21 जून, 2025 को जनपद के 5 स्थानों पर आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा, “'रन फॉर योगा' का आयोजन युवाओं और समाज को स्वास्थ्य एवं जागरूकता की दिशा में प्रेरित करने हेतु किया गया है। योग क्रिया से तन और मन का मिलन होता है, जिससे अनेक रोगों से बचाव होता है। योग अपनाएं, नशा ठुकराएं और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दें।”कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि, चंपावत प्रकाश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० जी0 एस0 खाती, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए० सुश्री विमी जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी धीरज कार्की, युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्रीमती वसुंधरा गर्ब्याल, चिकित्साधिकारी (पैलोपैथ), खंड विकास अधिकारी चम्पावत श्री अशोक अधिकारी, एसएसबी एवं पुलिस बल, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।