रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी ने योग प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हुई तेज।11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को चंपावत जिले में भव्य व दिव्य बनाने के लिए आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की तैयारियां तेज होने लगी है। जिस क्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आनंद सिंह गोसाई के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत जिले में जगह-जगह साधको को योग प्रशिक्षको के द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उचित प्रचार व प्रसार के लिए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर आनंद सिंह गोसाई एवं कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश सिंह अधिकारी के द्वारा जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय चंपावत से योग प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉक्टर गोसाई ने बताया योग प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिले में काफी धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने जिले की समस्त जनता से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की है। अभियान में जिला सूचना विभाग के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।