रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:डीएम के निर्देश पर 5 जुलाई से शुरू होंगे स्वास्थ्य शिविर, विभिन्न रोगों की होगी जांच

डीएम के निर्देश पर 5 जुलाई से शुरू होंगे स्वास्थ्य शिविर, विभिन्न रोगों की होगी जांचडीएम चंपावत मनीष कुमार के निर्देश पर जनपद चंपावत में 5 जुलाई से 4 सितंबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर सघन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान द्वारा तैयार कार्यक्रम के अनुसार यह शिविर जनपद के चयनित ग्रामों में लगाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न बीमारियों की जांच, परामर्श, दवा वितरण तथा स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।शिविरों में ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार, त्वचा रोग, खांसी-जुकाम आदि सामान्य रोगों के साथ-साथ टीबी की भी जांच की जाएगी। डॉ. चौहान ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना, संभावित रोगों की पहचान करना, लोगों को समय पर उपचार उपलब्ध कराना एवं स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार 5 जुलाई को नायकगोठ व आमोड़ी, 7 जुलाई को गाम गोली, 8 जुलाई को बिरगुल, 9 जुलाई को काकड़, 10 जुलाई को बाराकोट व आमबाग, 11 जुलाई को गोशनी, 12 जुलाई को बजगांव, 14 जुलाई को गड़ीगोठ व सल्ली, 15 जुलाई को तामली व चंदनी, 16 जुलाई को मंच, 17 जुलाई को पमदा, 18 जुलाई को रायगांव, 19 जुलाई को बनबसा व कानाकोट, 21 जुलाई को डांडा व धौन, 22 जुलाई को बगला, 23 जुलाई को कर्णकरायत, 24 जुलाई को थूवामेहरा, 25 जुलाई को चाचरी, 26 जुलाई को वल्सो, 28 जुलाई को तड़ीगांव, 29 जुलाई को गहतोड़ा, 30 जुलाई को रामत व सुखीढाक, 31 जुलाई को पोथ, 1 अगस्त को बघेड़ी, 2 अगस्त को गड़कोट, 4 अगस्त को दयारतोली, 5 अगस्त को ढेक, 6 अगस्त को रायकोट मेहर, 7 अगस्त को खालगड़ा, 8 अगस्त को बिसरारी, 9 अगस्त को गल्लागांव, 11 अगस्त को करोली, 12 अगस्त को चौराख्याली, 13 अगस्त को बूंगाख्याली, 14 अगस्त को मोट्यूराज, 15 अगस्त को दिगालीचौड़, 16 अगस्त को सेलपेडू, 18 अगस्त को पनिया-1, 19 अगस्त को पनिया-2, 20 अगस्त को ककनई, 21 अगस्त को सिमलटा, 22 अगस्त को नरसिंहडांडा, 23 अगस्त को बड़ोली, 26 अगस्त को किमतोली, 27 अगस्त को लोहाघाट, 28 अगस्त को पडासुसेरा, 29 अगस्त को ईजड़ा, 30 अगस्त को धुनाघाट, 1 सितंबर को खिड़ी, 2 सितंबर को मौड़ा, 3 सितंबर को मऊ तथा 4 सितंबर को चमरौली में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।स्वास्थ्य विभाग ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इन शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें और नियमित जांच करवाकर अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें।