Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चम्पावत:लधीया घाटी की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था इकलौते चिकित्सक की हुई रवानगी क्षेत्र में भारी आक्रोश

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 26, 2025

मरीजो को 74 किलोमीटर दूर चंपावत की लगानी पड़ रही है दौड़।आदर्श चंपावत जिले के लधीया घाटी क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है। क्षेत्र का चौड़ा मेहता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन हो गया है तथा अस्पताल में अन्य स्टाफ की भी भारी कमी है ।जिस कारण क्षेत्र में भारी आक्रोश है गुरुवार को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन बोहरा ने बताया लधीया घाटी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौड़ा मेहता के बॉन्ड धारी चिकित्सक डॉ नरेश गौतम का बॉन्ड खत्म होने से उनकी सेवाएं समाप्त हो गई है। अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर को चार धाम यात्रा ड्यूटी के लिए भेजा गया है।फार्मासिस्ट को तीन दिन भिंगराड़ा अस्पताल में कार्य करना पड़ता है। कुदन बोहरा ने बताया स्वास्थ्य केंद्र को मात्र दो एएनम के हवाले छोड़ दिया गया है उन्होंने कहा वर्तमान में लधीया घाटी की जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इलाज तो दूर लोगों की जांच तक अस्पताल में नहीं हो पा रही है। कहा गुरुवार सुबह दुरुस्त धरसो गांव के कुशल राम वाहन बुक कर अपनी पत्नी को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाए थे लेकिन चिकित्सक न होने से उन्हें 74 किलोमीटर दूर चंपावत की दौड़ लगानी पड़ी। कुंदन बोहरा ने कहा स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रणाली से लोगों में काफी नाराजगी है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती और स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन सही नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन को मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।उन्होंने सीएमओ चंपावत से स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व चिकित्सा स्टाफ भेजने की मांग की है। सीएमओ चंपावत देवेश चौहान ने बताया जिले में कई बॉन्ड धारी चिकित्सकों के बॉन्ड खत्म हो चुके हैं मुख्यालय को पत्राचार किया गया है जल्द चिकित्सक की तैनाती कर दी जाएगी।नाराजगी जताने में लक्ष्मण सिंह, अनिल वर्मा ,प्रकाश बोरा, भूपाल मेहता ,राजेंद्र बोरा, संतोष राम ,कुशल राम आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें