रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:आंगनबाड़ी केन्द्रों में नोनिहालो ने किया योग घूमधाम से मनाया गया योग दिवस

आंगनबाड़ी केन्द्रों में नोनिहालो ने किया योग घूमधाम से मनाया गया योग दिवसचंपावत जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्र में अंतराष्ट्रीय योग दिवस घूमधाम के साथ मनाया गया योग दिवस पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नोनिहालों ने उत्साह के साथ योग किया। इस दौरान पालबिलौन क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आंगनबाड़ी केन्द्र दुधौरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला आर्या और रेखा बिष्ट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों को अपने दैनिक जीवन में योग करने की सीख दी गई। इस दौरान गीता देवी सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया। इघर आंगनबाड़ी केन्द्र हियूला में भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमा आर्या व सहायिका रीतू के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेक प्रकार के योगा आसन बच्चों को कराए गए।