Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट ने लोहाघाट/बाराकोट के मरीज का अल्ट्रासाउंड करने से किया मना।

Laxman Singh Bisht

Sun, May 11, 2025

लोहाघाट अस्पताल में तीन दिन अल्ट्रासाउंड होने से जिला चिकित्सालय में बढ़ रहा है दबाव हम ओवरलोडेड है:डॉ0 प्रदीप बिष्ट

दो हजार देकर प्राइवेट अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर लोग। स्वास्थ्य महकमा खामोश।मुख्यमंत्री के जिले चंपावत में स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। शनिवार को लोहाघाट निवासी अनिल अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर अल्ट्रासाउंड कराने चंपावत जिला अस्पताल पहुंचे। जहा रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रदीप बिष्ट के द्वारा उन्हें अल्ट्रासाउंड करने से सीधे तौर पर मना कर दिया गया।जबकि अनिल के द्वारा डॉक्टर से अल्ट्रासाउंड करने के लिए कई बार रिक्वेस्ट की गई फिर भी डॉक्टर ने अनिल को साफ मना कर दिया। इस बात को लेकर अनिल और डॉक्टर के बीच तीखी बहस हो गई। जिसका अनिल के द्वारा वीडियो बना लिया गया ।वीडियो में डॉक्टर प्रदीप बिष्ट साफ़ कह रहे हैं लोहाघाट और बाराकोट के मरीजों का जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड नहीं करेंगे।क्योंकि लोहाघाट अस्पताल में हफ्ते में तीन दिन अल्ट्रासाउंड होने की वजह से वह पहले से ही ओवरलोड चल रहे हैं। आप अपना अल्ट्रासाउंड लोहाघाट ही कराए। मामला सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान के संज्ञान मे आया उन्होंने कहा जिले का कोई भी व्यक्ति जिले के किसी भी अस्पताल में अपना इलाज व अल्ट्रासाउंड कर सकता है।कहा मामले में संज्ञान लिया जाएगा।अल्ट्रासाउंड न होने पर अनिल के द्वारा दो हजार रुपए खर्च कर प्राइवेट अस्पताल में अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड किया गया। कहा गरीब आदमी दो हजार रुपए अल्ट्रासाउंड के लिए कहा से लाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के जिले में मरीजों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है जो काफी गंभीर मामला है। लोगों का कहना है लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा पूरे महीने की तनख्वाह लेने के बावजूद मात्र 12 दिन अस्पताल में अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं ।स्वास्थ्य महकमा खामोश बैठा हुआ है और जनप्रतिनिधि सोए हुए है। लोगों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में पूरे हफ्ते अल्ट्रासाउंड सेवा सुचारु करने की मांग की है। कहा लोहाघाट अस्पताल मे हफ्ते में सिर्फ तीन दिन अल्ट्रासाउंड होने से लोगों को इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ती है। जिला अस्पताल मे भी उन्हें अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं दी जा रही है। कहा गरीब जनता कहा जाए अब।सूत्रों के मुताबिक लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हवाला देकर तथा इस्तीफा देने की धमकी देकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाता है ।जिस कारण अधिकारी कोई भी कार्रवाई करने से डरते हैं। फिलहाल मामले को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है लोहाघाट अस्पताल जनता की सुविधा के लिए है या रेडियोलॉजिस्ट की जो यहा अलग से नियम लागू है ।लोगों ने सीएमओ चंपावत से पूरे हफ्ते अल्ट्रासाउंड सेवा सुचारु करने की मांग की है कहा अगर लोहाघाट अस्पताल मे पूरे हफ्ते अल्ट्रासाउंड होते जिला चिकित्सालय में भी दबाव कम रहता। फिलहाल मामले को लेकर अब लोहाघाट विकास संघर्ष समिति आगे आने की तैयारी कर रही है।

जरूरी खबरें