: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की खराब एक्स-रे मशीन का सीएमओ चंपावत ने लिया संज्ञान कल से दूसरी मशीन से होंगे एक्स-रे

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की खराब एक्स-रे मशीन का सीएमओ चंपावत ने लिया संज्ञान कल से दूसरी मशीन से होंगे एक्स-रे
[caption id="attachment_21061" align="alignnone" width="300"]
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की एक्स-रे मशीन तकनीकी खामी के चलते पिछले बारह दिनों से बंद पड़ी थी जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इस खबर को मंगलवार11जून को काली कुमाऊं खबर ने प्रमुखता से उठाया खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ चंपावत डॉक्टर के के अग्रवाल ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए दूसरी एक्स-रे मशीन की व्यवस्था की है डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कल बुधवार को सुबह चंपावत से दूसरी एक्सरे मशीन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेज दी जाएगी जिससे मरीजों के X-ray हो सकेंगे डॉक्टर अग्रवाल ने बताया पर इस मशीन से प्रिंट नहीं निकल पाएंगे लेकिन डॉक्टर व टेक्नीशियन मरीजों को उनकी रिपोर्ट बता देंगे डॉक्टर अग्रवाल ने बताया अस्पताल की मशीन तीन-चार दिन में ठीक कर दी जाएगी वहीं मरीजों की दिक्कतों का संज्ञान लेने के लिए लोहाघाट की जनता सीएमओ चंपावत डॉक्टर अग्रवाल को धन्यवाद देते है[/caption]
