Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को कांग्रेस ने पीपीपी मोड में संचालित करने की सरकार से उठाई मांग

Laxman Singh Bisht

Wed, Jun 14, 2023
  बदहाल हो चुकी लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की भारी कमी व मरीजों को समुचित इलाज ना मिलने तथा मरीजों को रेफर करने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए उप जिला चिकित्सालय को एक बार फिर से पीपीपी मोड में संचालित करने की मांग उठाई है कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भागीरथ भट्ट व कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र राय ने कहा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओ को पटरी पर लाना धामी सरकार के बस की बात नहीं है अस्पताल में बरसों से ना तो डॉक्टर हैं ना ही क्षेत्र के मरीजों को कोई सुविधा मिल पा रही है अस्पताल रेफर सेंटर बना हुआ है क्षेत्र के लोग बाहर के अस्पतालों में धक्के खाने को मजबूर हैं भट्ट ने कहा 3 ब्लाकों की जनता का यह अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है आए दिन अस्पताल में डॉक्टरों की मांग व अन्य सुविधाओं को लेकर धरना प्रदर्शन होते रहते हैं पर उसके बावजूद भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है भट्ट ने कहा कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है अगर सरकार अस्पताल में डॉक्टर और मरीजों को समुचित इलाज नहीं दे सकती है तो अस्पताल को एक बार फिर से पीपीपी मोड में संचालित कर क्षेत्र की जनता को चिकित्सा सुविधा का लाभ दें अन्यथा कांग्रेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस शासन में पीपीपी मोड में चले अस्पताल में क्षेत्र की जनता को भरपूर चिकित्सा सुविधा मिल रही थी पर कुछ लोगों के विरोध के कारण इसे पीपीपी मोड से हटा दिया गया उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के जिले का अस्पताल होने के बावजूद भी लोहाघाट अस्पताल में मरीजों को कुछ भी सुविधा नहीं मिल पा रही है जो कि काफी दुर्भाग्य की बात है क्षेत्र के भाजपा  नेता अस्पताल में व्यवस्था सुधारने और डॉक्टर लाने के लिए पूरा जोर लगा चुके हैं उसके बावजूद भी सरकार अस्पताल की ओर ध्यान दे रही है ना ही डॉक्टरों की व्यवस्था कर पा रही है उन्होंने मांग करते हुए कहा सरकार तुरंत अस्पताल को पीपीपी मोड में संचालित करवाएं भट्ट ने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अस्पताल के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी

जरूरी खबरें