Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में उमड़ी मरीजों की भीड़ । जगह की कमी बन रही बाधक अस्पताल में फार्मासिस्ट व वार्ड बॉय का टोटा

Laxman Singh Bisht

Wed, May 14, 2025

300 से 400 मरीजों की प्रतिदिन हो रही है ओपीडी। जमीन में बैठकर मरीज बारी कर रहे इंतजार।लोहाघाट मे मौसम परिवर्तन के साथ ही लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में दूर-दूर क्षेत्र से आने वाले मरीजों की भारी भीड़ में रही है। अस्पताल में फिजिशियन डॉक्टर राकेश जोशी और डॉक्टर कृतिका मेहता के द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बुधवार को डॉक्टर राकेश ने बताया इस वक्त मौसम परिवर्तन के चलते बुखार, सर्दी जुकाम ,इन्फेक्शन व थायराइड के मरीज बड़ी तादाद में आ रहे हैं। जिनका उपचार कर दवा दी जा रही है बताया इस समय तीन सौ से चार सौ मरीज प्रतिदिन उपचार के लिए आ रहे। डॉक्टर जोशी ने बताया इस समय लोगों को उबला पानी पीने बासी भोजन न करने के साथ-साथ अन्य एतिहात बरतने की जरूरत है। तथा बच्चों के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दो-दो फिजिशियन की तैनाती करने से मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है। वहीं अस्पताल में जगह की कमी ही साफ नजर आ रही है 9 बाई 9 के कमरे में दो चिकित्सक व मरीजों के लिए जगह की काफी कमी है ।जिस कारण उपचार में काफी दिक्कतों का सामना चिकित्सकों को करना पड़ है। इसके अलावा चिकित्सालय में फार्मासिस्ट व वार्डबॉय की कमी के चलते मरीजों के उपचार में काफी दिक्कत आ रही है। अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह तक नहीं है। जमीन में बैठकर मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।

जरूरी खबरें