: बाराकोट में लगे कूड़े के ढेर ग्रामीणों में जिला पंचायत के खिलाफ भारी आक्रोश/ स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां/ टैक्स देने के बावजूद नहीं हो रही है सफाई व्यापारियों की टैक्स जमा न करने की चेतावनी

बाराकोट में लगे कूड़े के ढेर ग्रामीणों में जिला पंचायत के खिलाफ भारी आक्रोश स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां
टैक्स देने के बावजूद नहीं हो रही है सफाई व्यापारियों ने टैक्स जमा न करने की दी चेतावनी
चंपावत जिले के बाराकोट बाजार मे कूड़े के ढेर लग गए हैं जिला पंचायत चंपावत के द्वारा लंबे समय से कूड़े का निस्तारण न करने से क्षेत्र की जनता में जिला पंचायत के खिलाफ काफी आक्रोश है सोमवार को पूर्व जेस्ट प्रमुख नंदा बल्लभ बगोली व लोगों ने कहा बाराकोट बाजार में लोहाघाट ,अल्मोड़ा से आने पर पहले दर्शन कूड़े के ढेर के होते हैं तथा क्षेत्र की जनता स्कूली बच्चे, कर्मचारी व व्यापारी कूड़े से काफी परेशान है कहा जिला पंचायत बराबर बाराकोट के व्यापारियों से टैक्स वसूल करती है पर सुविधा के नाम पर जिला पंचायत के द्वारा कूड़ादान या कूड़ा गाड़ी उपलब्ध नही किया गया है वहीं व्यापारियों का कहना है कई साल से लगातार टैक्स देने के बावजूद भी यहां न तो कूड़ा गाड़ी है ना ही कूड़ा निस्तारण के लिए कोई कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाया गया है कहा क्षेत्र की जनता द्वारा कई बार जिला प्रशासन और जिला पंचायत को इस समस्या के बारे में अवगत करा दिया गया है पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जिला पंचायत केवल टैक्स लेने तक सीमित है व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा जल्द समस्या का समाधान न होने पर जिला पंचायत को टैक्स नहीं देंगे कहां जिला पंचायत के द्वारा इस बार टैक्स की राशि भी बढ़ा दी गई है पर सुविधा शून्य है कूड़े के ढेर के चलते बंदरों का आतंक अलग से पैदा हो रहा है स्कूल जाते समय छोटे बच्चो को कूड़े के ढेर से होकर गुजरना पड़ता हैं जहां बंदरों के द्वारा स्कूली बच्चों पर अक्सर हमला किया जाता है तथा कूड़े के चलते बीमारियों का खतरा बढ़ गया है व्यापारियों ने प्रशासन और जिला पंचायत से जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण कर क्षेत्र की जनता को कूड़े से निजात दिलाने की मांग की है ताकि स्वच्छ भारत मिशन का कार्यक्रम को सफल किया जा सके

