: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति के बावजूद हफ्ते में 3 दिन हो रहे हैं अल्ट्रासाउंड मरीजों को घंटो करना पड़ रहा इंतजार स्वास्थ्य महकमा खामोश सीएम धामी के आदर्श जिला चंपावत के सपने को लगा रहा हैं पलीता
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति के बावजूद हफ्ते में 3 दिन हो रहे हैं अल्ट्रासाउंड मरीजों को घंटे करना पड़ रहा इंतजार स्वास्थ्य महकमा खामोश
एक और जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए जुटे पड़े हैं तो वही चंपावत जिले के लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने का नाम नहीं ले रही है लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति के बावजूद पिछले कई महीनो से रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं जिस कारण अल्ट्रासाउंड करने के लिए अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं व मरीजों की काफी ज्यादा भीड़ बढ़ रही है
वहीं शुक्रवार को बड़ी संख्या में दूर-दूर क्षेत्र से गर्भवती महिलाएं व अन्य मरीज अल्ट्रासाउंड कराने लोहाघाट अस्पताल पहुंचे जहां भीड़ के चलते मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी वहीं मरीजों का कहना है जब अस्पताल मे रेडियोलॉजिस्ट मौजूद है तो हफ्ते में पूरे दिन अल्ट्रासाउंड होने चाहिए जिस कारण मरीजों की भीड़ भी ना लगे और समय से अल्ट्रासाउंड हो सके मरीज ने कहा उन्हें काफी दूर-दूर क्षेत्र में जाना पड़ता है अल्ट्रासाउंड में देरी होने से उन्हें वाहन मिलने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन्होंने सीएमओ चंपावत से हफ्ते में पूरे दिन अल्ट्रासाउंड करने की मांग करी है वहीं सीएमओ चंपावत का कहना है रेडियोलॉजिस्ट की आंख में परेशानी है जिस कारण वह हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही अल्ट्रासाउंड करेंगी
वही हफ्ते में सिर्फ तीन दिन अल्ट्रासाउंड होने से मरीजों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है पर स्वास्थ्य महकमा मूक दर्शक बना बैठा है मरीजों की समस्याओं से उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है तथा मुख्यमंत्री के आदर्श जिला चंपावत बनाने के सपने पर पलीता लगाता हुआ नजर आ रहा है वही लोहाघाट क्षेत्र की जनता को अब पूर्व रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर रखोलिया याद आने लगे हैं जिनके द्वारा मानवता का परिचय देते हुए छुट्टी के दिन भी मरीजो के अल्ट्रासाउंड किए जाते थे


