Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देवीधुरा:आज 07 अगस्त को देवीधुरा में दिव्यांगजन हेतु विशेष चिकित्सा शिविर

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 7, 2025

07 अगस्त को देवीधुरा में दिव्यांगजन हेतु विशेष चिकित्सा शिविर

माँ वाराही मंदिर प्रांगण में बहुविषयक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध होंगीचंपावत जिले के माँ वाराही मंदिर प्रांगण, देवीधुरा में आज (बृहस्पतिवार) एक विशेष दिव्यांगजन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिव्यांगजनों को समर्पित करते हुए उन्हें बहुविषयक चिकित्सा परामर्श एवं सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है, जिनमें—

* हड्डी एवं जोड़ रोग (Orthopedic) विशेषज्ञ

* कान, नाक एवं गला रोग (ENT) विशेषज्ञ

* नेत्र रोग विशेषज्ञ

* मनो रोग विशेषज्ञ (यह सेवा इस बार पहली बार उपलब्ध कराई जा रही है)

डॉ. चौहान ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को समग्र चिकित्सा सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है, जिससे उन्हें अलग-अलग स्थानों पर भटकने की आवश्यकता न पड़े।

स्थान: माँ वाराही मंदिर प्रांगण, देवीधुरा

तिथि: 07 अगस्त 2025 (बृहस्पतिवार)

समय: प्रातः 10:00 बजे से

जनपदवासियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं एवं ग्राम पंचायतों से अपील की जाती है कि वे इस शिविर की जानकारी अधिकाधिक जरूरतमंदों तक पहुँचाएं एवं पात्र लाभार्थियों को इस अवसर का लाभ दिलाने में सहयोग करें।

जरूरी खबरें