रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देवीधुरा:आज 07 अगस्त को देवीधुरा में दिव्यांगजन हेतु विशेष चिकित्सा शिविर

07 अगस्त को देवीधुरा में दिव्यांगजन हेतु विशेष चिकित्सा शिविर
माँ वाराही मंदिर प्रांगण में बहुविषयक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध होंगीचंपावत जिले के माँ वाराही मंदिर प्रांगण, देवीधुरा में आज (बृहस्पतिवार) एक विशेष दिव्यांगजन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिव्यांगजनों को समर्पित करते हुए उन्हें बहुविषयक चिकित्सा परामर्श एवं सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है, जिनमें—
* हड्डी एवं जोड़ रोग (Orthopedic) विशेषज्ञ
* कान, नाक एवं गला रोग (ENT) विशेषज्ञ
* नेत्र रोग विशेषज्ञ
* मनो रोग विशेषज्ञ (यह सेवा इस बार पहली बार उपलब्ध कराई जा रही है)
डॉ. चौहान ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को समग्र चिकित्सा सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है, जिससे उन्हें अलग-अलग स्थानों पर भटकने की आवश्यकता न पड़े।
स्थान: माँ वाराही मंदिर प्रांगण, देवीधुरा
तिथि: 07 अगस्त 2025 (बृहस्पतिवार)
समय: प्रातः 10:00 बजे से
जनपदवासियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं एवं ग्राम पंचायतों से अपील की जाती है कि वे इस शिविर की जानकारी अधिकाधिक जरूरतमंदों तक पहुँचाएं एवं पात्र लाभार्थियों को इस अवसर का लाभ दिलाने में सहयोग करें।