रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : मायावती धर्मार्थ अस्पताल में सफल सर्जिकल कैंप का आयोजन लंदन, लखनऊ और पुडुचेरी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया उत्कृष्ट

मायावती धर्मार्थ अस्पताल में सफल सर्जिकल कैंप का आयोजन।लंदन, लखनऊ और पुडुचेरी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया उत्कृष्ट योगदानजनपद चंपावत में स्थित मायावती धर्मार्थ अस्पताल में हाल ही में एक अत्यंत सफल सर्जिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसने न केवल स्थानीय जनता को उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई बल्कि सेवा भावना की एक मिसाल भी पेश की। यह कैंप चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में समर्पित कुछ महान आत्माओं के सामूहिक प्रयास का परिणाम रहा।इस विशेष सर्जिकल कैंप में लंदन से पधारे ।विश्वविख्यात सर्जन डॉ. कृष्णा सिंह, लखनऊ के वरिष्ठ सर्जन डॉ. नीरज द्विवेदी और पुडुचेरी से डॉ. डी. एस. दुबे* ने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन डॉक्टरों की सहभागिता ने इस कैंप को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उल्लेखनीय बना दिया।यह उल्लेखनीय है कि यह ऑपरेशन कैंप पूर्ण रूप से निःशुल्क होता है, जिसमें मरीजों को जांच, ऑपरेशन, दवा तथा अन्य सभी चिकित्सा सुविधाएं बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाती हैं। इस सेवा भाव के चलते दूर-दराज़ के ग्रामीण अंचलों से भी रोगी मायावती अस्पताल की ओर आकर्षित होते हैं।कैंप की सफलता में तकनीकी सहायता और उपकरणों की महती भूमिका रही। भारत में मेडिकल यंत्र बनाने वाली अग्रणी कंपनी *Unilab Limited के सीईओ श्री सुनील सिंह तथा कंपनी के मैनेजर श्री सुनील बत्रा* ने न केवल अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए, बल्कि इनकी त्वरित आपूर्ति सुनिश्चित कर इस सेवा कार्य में उल्लेखनीय सहयोग दिया।ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए Unilab Limited के इंजीनियर *श्री अंकित शर्मा* ने मायावती आकर स्थानीय ओटी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया, जिनका सहयोग इस कैंप की तकनीकी सफलता में अत्यंत सराहनीय रहा। इनकी तकनीकी दक्षता और समर्पण ने ऑपरेशन की प्रत्येक प्रक्रिया को सहज और सुरक्षित बनाने में सहायता की।कैंप के दौरान दर्जनों रोगियों की ओपीडी के माध्यम से जांच की गई, जिनमें से 8 रोगियों का लेप्रोस्कोपी के माध्यम से सफल ऑपरेशन किया गया। यह प्रक्रिया आधुनिक चिकित्सा पद्धति का उत्तम उदाहरण रही, जिसमें कम चीरा लगाकर सटीक सर्जरी संभव होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की सुविधा अत्यंत दुर्लभ है, अतः इस प्रयास ने सैकड़ों लोगों को नई आशा दी।मायावती अस्पताल के कर्मचारियों का योगदान भी अत्यंत सराहनीय रहा। दिनेश जोशी, सतीश पुनेठा, मनोज पुनेठा, पंकज चौड़ाकोटी, अनिल पुनेठा और मोनिका बिष्ट ने निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं दीं। विशेष रूप से ओटी विभाग में मनोज पुनेठा, पंकज चौड़ाकोटी और मोनिका बिष्ट का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय रहा, जिनकी मेहनत और समर्पण ने हर ऑपरेशन को निर्बाध रूप से संपन्न कराया।इस पूरे आयोजन के संचालन में मायावती अस्पताल के प्रमुख अधिकारियों की प्रेरणास्पद भूमिका रही। अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद, मैनेजर स्वामी सुहृदानंद और संचालक स्वामी एकदेवानंद ने इस कैंप की रूपरेखा से लेकर क्रियान्वयन तक हर स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उनका जीवन लक्ष्य सदैव से जनसेवा रहा है, और यह कैंप उस दर्शन का सजीव उदाहरण है।यह भी जानकारी दी गई है कि यह सर्जिकल कैंप आगामी जून माह तक भी जारी रहेगा, जिसमें डॉ. नीरज द्विवेदी अपनी सेवाएं देना जारी रखेंगे। यह भविष्य में भी अनेक रोगियों के लिए वरदान साबित होगा।मायावती धर्मार्थ अस्पताल का यह सर्जिकल कैंप चिकित्सा सेवा, तकनीकी सहयोग और मानवता के समर्पण का ऐसा समागम रहा, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।