Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में सुविधाए बड़ाई जाए या अस्पताल को बंद कर दिया जाए बुजुर्ग की सरकार से मांग /कहा सत्ता पक्ष सरकार के खिलाफ बोलने से कतराता है और विपक्ष सोया हुआ है/इलाज के अभाव में जनता बेहाल

Laxman Singh Bisht

Thu, Feb 6, 2025
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में सुविधाए बड़ाई जाए या अस्पताल को बंद कर दिया जाए बुजुर्ग की सरकार से मांग कहा सत्ता पक्ष सरकार के खिलाफ बोलने से कतराता है और विपक्ष सोया हुआ है लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की दिनों दिन बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से आहत होकर दूरस्थ सील गांव के बुजुर्ग दीवान सिंह ने सरकार से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाने या अस्पताल में ताला लगाने की मांग की दीवान सिंह ने बताया वे बाराकोट ब्लॉक के दुरुस्त सील गांव के रहने वाले हैं जहां आज तक मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद सड़क नहीं बन पाई है गांव के ग्रामीण गर्भवती महिलाओं व बीमारो को 8 किलोमीटर पैदल चल डोली के सहारे सड़क तक लाते हैं जिसके बाद 20 किलोमीटर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाते हैं उन्होंने बताया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ना होने से गर्भवती महिलाओं व बीमारी को चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर किया जाता है किसी तरह गर्भवती महिलाओं को चंपावत जिला चिकित्सालय पहुंचाया जाता है और वहां से भी प्रसव के लिए प्राइवेट अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है जहां एक प्रसव के लिए 50 से 60 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं दीवान सिंह ने कहा गरीबों के पास इतने पैसे न होने पर कई दिक्कते उनके सामने आती है उन्हें कर्ज लेकर इलाज करना पड़ता है उन्होंने कहा सरकारी अस्पतालों में गरीब तबके के लोग इलाज के लिए आते हैं लेकिन उन्हें वहां उपचार नहीं मिल पाता है उन्होंने कहा अगर सरकार लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को प्रसव व मरीजों को उपचार सुविधा नहीं दे सकती है तो सरकार उप जिला चिकित्सालय में ताला लगा दे उन्होंने कहा आज सरकार की नाकामी के चलते अस्पताल में डॉक्टरो के अभाव के चलते लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के मरीजों व गर्भवती महिलाओं को बाहर के अस्पतालो के धक्के खाने पड़ते उन्होंने कहा सरकार की जिम्मेदारी बनती है जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की पर सरकार अपनी जिम्मेदारियां से भाग रही है उन्होंने कहा लोहाघाट क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी सोए पड़े हैं उन्हें जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है सत्ता पक्ष के नेता सरकार के खिलाफ बोलने से कतराते हैं और विपक्ष सोया पड़ा है जिसका खामियाजा क्षेत्र की गरीब जनता को भुगतना पड़ता है मरीज बाहर के अस्पतालों के धक्के खाने के लिए मजबूर हैं कुल मिलाकर बुजुर्ग ने बात कड़वी कही है पर सत्य कही है क्षेत्र की जनता भी सोई है और जनप्रतिनिधि भी

जरूरी खबरें