: चंपावत:जनपद में पहली बार अपोलो अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञों एवं स्थानीय चिकित्सकों की मौजूदगी मे लगाया जा रहा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर। 21, 22,23 फरवरी को तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन। गीता धामी करेंगी शुभारंभ
21, 22,23 फरवरी को तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन। गीता धामी करेंगी शुभारंभ चंपावत, टनकपुर एवं खटीमा में होगा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश में जनपद चंपावत में दिनांक 21 व 22 फरवरी तथा खटीमा में 23 फरवरी को सेवा संकल्प फाउंडेशन धारिणी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 21 फरवरी को श्रीमती गीता धामी के द्वारा किया जाएगा चंपावत में तल्ली चौकी निकट घटोत्कच मंदिर चंपावत में दिनांक 21 फरवरी,दिनांक 22 फरवरी आरटीओ ऑफिस के सामने, पैराग्लाइडिंग/मोटरिंग खेल मैदान, पूर्णागिरि रोड,टनकपुर में तथा दिनांक 23 फरवरी को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला तराई खटीमा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं-नेत्र, हड्डी रोग, मधुमेह, रक्तचाप, बाल रोग, ईएनटी, स्त्री रोग एवं गंभीर रोगों हेतु उपचार स्वास्थ्य परामर्श एवं औषधि वितरण सहित आदि सुविधायें प्रदान की जाएगी ।
आयोजकों ने जिले की जनता से अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की अपील की है

