Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: चंपावत:जनपद में पहली बार अपोलो अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञों एवं स्थानीय चिकित्सकों की मौजूदगी मे लगाया जा रहा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर। 21, 22,23 फरवरी को तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन। गीता धामी करेंगी शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Tue, Feb 18, 2025
21, 22,23 फरवरी को तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन। गीता धामी करेंगी शुभारंभ चंपावत, टनकपुर एवं खटीमा में होगा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश में जनपद चंपावत में दिनांक 21 व 22 फरवरी तथा खटीमा में 23 फरवरी को सेवा संकल्प फाउंडेशन धारिणी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 21 फरवरी को श्रीमती गीता धामी के द्वारा किया जाएगा चंपावत में तल्ली चौकी निकट घटोत्कच मंदिर चंपावत में दिनांक 21 फरवरी,दिनांक 22 फरवरी आरटीओ ऑफिस के सामने, पैराग्लाइडिंग/मोटरिंग खेल मैदान, पूर्णागिरि रोड,टनकपुर में तथा दिनांक 23 फरवरी को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला तराई खटीमा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं-नेत्र, हड्डी रोग, मधुमेह, रक्तचाप, बाल रोग, ईएनटी, स्त्री रोग एवं गंभीर रोगों हेतु उपचार स्वास्थ्य परामर्श एवं औषधि वितरण सहित आदि सुविधायें प्रदान की जाएगी । आयोजकों ने जिले की जनता से अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की अपील की है

जरूरी खबरें