: बाराकोट में लगे कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां लोगों ने प्रशासन से कूड़ा निस्तारण की उठाई मांग जिला पंचायत के खिलाफ लोगों में आक्रोश
बाराकोट में लगे कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां लोगों में आक्रोश प्रशासन से कूड़ा निस्तारण की उठाई मांग जिला पंचायत के खिलाफ लोगों में आक्रोश
बाराकोट बाजार मे बैक चौराहे से आगे सिमलखेत सडक में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं इस जगह में जिला पंचायत के द्वारा कूड़ादान रखवाए गए हैं पर उनके निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सिंह अधिकारी ने कहा इस जगह पर बाराकोट बाजार का कचरा डाला जाता है जो पिछले एक महिने से पड़ा हुआ है जिस कारण कूड़े के ढेर से बदबू आ रही है और क्षेत्र में बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है कहा कूड़े का निस्तारण जिला पंचायत द्वारा किया जाता है पर जिला पंचायत द्वारा लंबे समय से कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया है जिस कारण क्षेत्र वासियो में जिला पंचायत के खिलाफ काफी आक्रोश है लोगो ने कहा जिला पंचायत कर लेंती है पर देख रेख कुछ नहीं करती हैं लोगो ने कहा इस स्थान मे हैन्डपम्प है
और एलिट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल है जहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं साथ ही साथ बाराकोट से लेकर सिमलखेत तक जितने भी स्कूल है सभी अध्यापक व समस्त क्षेत्रीय जनता इस जगह से गुजरती है पर इस जगह से इतनी बदबू आती है कि लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है साथ ही बच्चों के बीमार होने व महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अधिकारी व लोगो ने जिला पंचायत व प्रशासन से जल्द कचरा उठाने की मांग की है साथ ही चेतावनी देते हुए कहा
अगर जल्द कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया तो वे क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर आन्दोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी


