Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: बाराकोट में लगे कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां  लोगों ने प्रशासन से कूड़ा निस्तारण की उठाई मांग जिला पंचायत के खिलाफ लोगों में आक्रोश

Laxman Singh Bisht

Mon, Aug 19, 2024
बाराकोट में लगे कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां लोगों में आक्रोश प्रशासन से कूड़ा निस्तारण की उठाई मांग जिला पंचायत के खिलाफ लोगों में आक्रोश बाराकोट‌‌ बाजार मे बैक चौराहे से आगे सिमलखेत सडक‌ में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं इस जगह में जिला पंचायत के द्वारा कूड़ादान रखवाए गए हैं पर उनके निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सिंह अधिकारी ने कहा इस जगह पर बाराकोट बाजार का कचरा डाला जाता है जो पिछले एक महिने से पड़ा हुआ है जिस कारण कूड़े के ढेर से बदबू आ रही है और क्षेत्र में बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है कहा कूड़े का निस्तारण जिला पंचायत द्वारा किया जाता है पर जिला पंचायत द्वारा लंबे समय से कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया है जिस कारण क्षेत्र वासियो में जिला पंचायत के खिलाफ काफी आक्रोश है लोगो ने कहा जिला पंचायत कर लेंती है पर देख रेख कुछ नहीं करती हैं लोगो ने कहा इस स्थान मे हैन्डपम्प है और एलिट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल है जहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं साथ ही साथ बाराकोट से लेकर सिमलखेत तक जितने भी स्कूल है सभी अध्यापक व समस्त क्षेत्रीय जनता इस जगह से गुजरती है पर इस जगह से इतनी बदबू आती है कि लोगों का आना जाना मुश्किल हो‌‌ गया है साथ ही बच्चों के बीमार होने व महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अधिकारी व लोगो ने जिला पंचायत व प्रशासन से जल्द कचरा उठाने की मांग की है साथ ही चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया तो वे क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर आन्दोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

जरूरी खबरें