: चंपावत:टनकपुर में आयुष ग्राम सैलानीगोठ का उद्घाटन
टनकपुर में आयुष ग्राम सैलानीगोठ का उद्घाटन
नवे आयुर्वेदिक दिवस के पूरे कार्यक्रम की श्रृंखला में 25 अक्टूबर को चंपावत जिले की तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) के ग्राम-सैलानीगोठ का आयुष ग्राम के रूप में ग्राम प्रधान हरीश प्रसाद, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चंपावत डॉ आनंद सिंह तथा आरोग्य सदन स्वामी व प्राचार्य सतीश राय के द्वारा किया गया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चंपावत डॉ आनंद सिंह गुसाईं द्वारा आयुष ग्राम-सेनानीगोठ के ग्राम वासियों को आयुष ग्राम के उद्देश्यों के बारे में बताया गया तथा वहां की जाने वाली विभिन्न गतिविधियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। दो गोसाई ने बताया आयुष ग्राम का उद्देश्य
आयुर्वेद एवं योग आदि के प्रचार प्रसार हेतु आयुष ग्राम का गठन करना है तथा आयुष ग्राम में कई गतिविधियां संचालित की जाएगी जिसमें औषधि पादपो संबंधी जानकारी वितरण एवं जड़ी बूटी कृषीकरण हेतु प्रोत्साहित करना। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन। प्रत्येक माह में आउटरीच कैंप का आयोजन ।प्रत्येक माह में वृद्धजनों हेतु कैंप का आयोजन
योग सत्र का आयोजन।जन सामान्य में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में आयुर्वेद तथा आयुर्वेद दिवस के बारे में भी बताया गया उसके पश्चात ग्राम वासियों द्वारा आरोग्य सदन के प्रांगण में औषधि पौधों का रोपण किया गया तथा उन्हे औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान हरीश प्रसाद, धानी केशव डे बोर्डिंग के प्राचार्य सतीश राय, नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर गंगवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुमारी उमा डॉ विनोद कुमार डॉ सुरेश कश्यप, फार्मासिस्ट दीपक सिंह महेश जोशी, भुवन कापड़ी, ग्रामवासी एवं स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। तथा आयुष मंत्रालय द्वारा इस नवीन पहल का सभी ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया तथा सैलानीगोठ को आयुष ग्राम के रूप में विकसित किए जाने की सहमति जताई।



