रिपोर्ट:जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

योग शिक्षक की तैनाती न होने पर जताई गई नाराज़गी।चंपावत जिले के बाराकोट मे रामलीला मैदान में योग शिक्षक व पूर्व अध्यापक शेर सिंह अधिकारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया !रामलीला मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाराकोट मंडलके भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बोहरा व कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री दरबान सिंह मेहता के नेतृत्व में जिला मंत्री राजीव अधिकारी, महामंत्री सुनील वर्मा ,मंडल उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह अधिकारी ,
लोकमान सिंह अधिकारी ,विधिक सेवा से मनोज जोशी ,भगवान सिंह ,योगेश जोशी ,योगेश बोरा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया। मंडल अध्यक्ष राकेश बोरा ने कहा जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी के द्वारा बाराकोट विकासखंड में योग शिक्षक की तैनाती नहीं की गई है। जिस पर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि इतने बड़े क्षेत्र में योग शिक्षक का न होना गंभीर बात है कहा अगर योग शिक्षक शेर सिंह अधिकारी ना होते योगाभ्यास करना मुश्किल था। उन्होंने शेर सिंह अधिकारी का विशेष आभार व्यक्त किया ।
कहा भविष्य में यूनानी अधिकारी क्षेत्र में योग शिक्षक की तैनाती कर योग के कार्यक्रम समय समय पर करें जिस से जनता में योग के प्रति जागरूकता पैदा हो सके वहीं दूसरी और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र के बच्चों को बाल विकास कार्यालय में योगाभ्यास करवाया गया।