Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:जनऔषधि केंद्र में 10:00 बजे तक लटके रहे ताले मरीज बाहर से दवा खरीदने को हुए मजबूर

Laxman Singh Bisht

Fri, Jun 7, 2024
जन औषधि केंद्र में 10:00 बजे तक लटके रहे ताले मरीज बाहर से दवा खरीदने को हुए मजबूर [caption id="attachment_20723" align="alignnone" width="300"]
सरकार द्वारा लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए सभी राजकीय चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं वहीं शुक्रवार को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के जन औषधि केंद्र में 10:00 बजे तक ताले लटके रहे जबकि अस्पताल खुलने का समय सुबह 8:00 का है वही मरीज काफी देर तक जन औषधि केंद्र खुलने का इंतजार करते रहे जब काफी देर तक जन औषधि केंद्र नहीं खुला तो काफी मरीज बाहर के मेडिकल स्टोर से महंगी दवा खरीदने को मजबूर हुए जिस कारण मरीजों में काफी आक्रोश है वहीं पूर्व सभासद राजकिशोर शाह व मरीजो ने बताया अस्पताल का जन औषधि केंद्र अक्सर देर में खुलता है जिस कारण लोगों को काफी असुविधा होती है तथा कई लोगों को जन औषधि केंद्र की सस्ती दवावों का लाभ नहीं मिल पाता है[/caption] [caption id="attachment_20724" align="alignnone" width="300"] मरीजो को बाहर से महंगी दवा खरीदनी पड़ती है उन्होंने प्रशासन व सीएमओ चंपावत से जन औषधि केंद्र को समय से खोलने की मांग की है वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के द्वारा जन औषधि केंद्र के संचालक को सुबह 8:00बजे जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश दिए हैं तो सीएमओ चंपावत डॉक्टर केके अग्रवाल ने कहा वे संचालक को आज ही पत्र भेजकर केंद्र को समय से खोलने के निर्देश जारी कर रहे हैं वही जन औषधि केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों का कहना है केंद्र की चाबी खो गई थी जिस कारण केंद्र खोलने में देरी हुई है वही जनऔषधि केंद्र संचालकों ने भी संज्ञान लेना चाहिए[/caption]

जरूरी खबरें