: लोहाघाट:कायाकल्प टीम ने किया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

कायाकल्प टीम ने किया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
देहरादून से आई कायाकल्प टीम ने सोमवार को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का गहनता से निरीक्षण किया टीम के द्वारा उप जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दवा भंडार , चिकित्सक कक्ष ,अल्ट्रासाउंड कक्ष ,जनरल वार्ड व सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया टीम प्रभारी ने बताया कायाकल्प टीम के द्वारा प्रदेश के सभी चिकित्सालयो का निरीक्षण किया जा रहा है सर्वे रिपोर्ट को उनके द्वारा शासन को दिया जाएगा जिसमें प्रदेश में सबसे अच्छी व्यवस्था वाले चिकित्सालय को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा इस दौरान टीम के साथ आए विशेषज्ञों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की जानकारी दी गई निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सोनाली मंडल ,डॉक्टर करन बिष्ट,डॉक्टर विराज राठी ,डॉक्टर रितु, डॉ प्रिया नगर कोटी ,एलडी जोशी ,संजय दताल ,भास्कर गढ़कोटी , संदीप वर्मा, पीआरडी दीपक मेहता आदि मौजूद रहे


