Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:तीन हफ्ते से लोहाघाट की 108 खराब मरीज परेशान दुर्घटना में समय पर नहीं मिल पा रही सेवा

Laxman Singh Bisht

Thu, Sep 12, 2024
तीन हफ्ते से लोहाघाट की 108 खराब मरीज परेशान दुर्घटना में समय पर नहीं मिल पा रही सेवा चंपावत जिले के सबसे ज्यादा ओपीडी वाले लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की 108 एंबुलेंस पिछले तीन हफ्तों से खराब पड़ी है जिस कारण आपात स्थिति में मरीजों को समय पर 108 उपलब्ध नहीं हो पा रही है तथा दुर्घटना होने की स्थिति में भी एंबुलेंस सेवा समय पर उपलब्ध नहीं हो रही है जिसका उदाहरण कल संतोला के पास हुई दुर्घटना में देखने को मिला जिसमें एंबुलेंस के इंतजार में घायल युवक घंटो सड़क में तड़पता रहा जिसके बाद लोगों के द्वारा टैक्सी के जरिए घायल को अस्पताल भेजा गया क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दीपेंद्र अधिकारी, हरिश्चंद्र तिवारी व अन्य लोगों का कहना था अगर एंबुलेंस समय पर आ जाती तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी हालांकि बाद में किमतोली क्षेत्र की एंबुलेंस मौके पर पहुंची यह एंबुलेंस दूसरे मरीज को छोड़ने गई हुई थी जिस कारण एंबुलेंस को काफी देर हो गई लोगों ने कहा अगर लोहाघाट की एंबुलेंस ठीक होती तो शायद समय पर पहुंचकर युवक को बचाया जा सकता था वही लोहाघाट की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल ने बताया तीन हफ्ते से 108 खराब है जिसकी सूचना 108 के संचालकों को दे दी गई थी जिनके द्वारा बताया गया एंबुलेंस की खराबी को दूर करने देहरादून भेजा गया है डॉक्टर सोनाली ने बताया फिलहाल किमतोली की एंबुलेंस से काम चलाया जा रहा है वही लोगो ने बताया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन हफ्ते से 108 का ना होना काफी गंभीर मामला है मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आपात स्थिति में एंबुलेंस समय पर नहीं मिल पा रही है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मामले का संज्ञान लेना चाहिए वही लोगों ने जल्द से जल्द 108 सेवा को सुचारु करने की मांग की है

जरूरी खबरें