रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:मायावती धर्मार्थ चिकित्सालय में पाँच माह के शिशु का हर्निया का हुआ सफल ऑपरेशन ।

मायावती धर्मार्थ चिकित्सालय में पाँच माह के शिशु का हर्निया का हुआ सफल ऑपरेशन ।लोहाघाट में मायावती धर्मार्थ चिकित्सालय में सर्जिकल ऑपरेशन की सफलता की शुरुआत करने के बाद पांच माह के शिशु का सफल हर्निया का ऑपरेशन किया गया जो न केवल जटिल बल्कि नाजुक भी था ।लेकिन डॉ पी दास , डॉ एन दृवेदी, एवं डॉ डी एस दुबे की टीम ने अपने अनुभव व ज्ञान से ऑपरेशन को सफल बना दिया इस सर्जिकल कार्य मे मनोज पुनेठा , पंकज चोडाकोटी एव मोनिका बिष्ट ने भी अपना सहयोग दिया । चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानन्द जी महाराज ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए बताया कि यहाँ हुए सर्जिकल शिविरों को मिली सफलता के बाद अब यह कार्य लगातार जारी रहेगा ।इसबीच हैदराबाद से दांतों के रोग की विशेषज्ञ डॉ रजनी द्वारा दी जा रही अपनी सेवाओं के बाद दन्त रोगियों को बढ़ी राहत मिल रही है ।