Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

: लोहाघाट:अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी लोहाघाट में स्वच्छक की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावको ने एसडीएम को दिया ज्ञापन वर्षों से रिक्त पड़ा है स्वच्छक का पद

Laxman Singh Bisht

Thu, Sep 14, 2023
अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी लोहाघाट में स्वच्छक की तैनाती की मांग को लेकर मुखर हुए अभिभावक स्वच्छ भारत अभियान के दावों को बताया खोखला लोहाघाट के अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्वच्छक की तैनाती की मांग मुखर होने लगी है। विद्यालय में स्वच्छक न होने से छात्राओं को हो रही दिक्कतों को देखते हुए शिक्षक अभिभावक संघ ने गहरी नाराजगी जताई है। अभिभावकों ने विद्यालय में स्वच्छक की तैनाती की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। पीटीए अध्यक्ष कैलाश सिंह मेहता के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में दिए ज्ञापन में कहा गया है कि वर्षों से विद्यालय में स्वच्छक का पद रिक्त चल रहा है। स्वच्छक न होने से यहां बीमारियां का खतरा बना हुआ है अधिकतर समय विद्यालय के शौचालय व कक्षा कक्ष गंदे रहते हैं पीटीए के द्वारा किसी तरह अपने फंड से वैकल्पिक स्वच्छक की व्यवस्था करी गई है। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय नगर पालिका क्षेत्र के हथरंगिया वार्ड में आता है। जबतक शिक्षा विभाग से विद्यालय के लिए स्वच्छक की तैनाती नहीं हो जाती तब तक नगर पालिका से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्वच्छक की तैनाती करने की मांग की। अभिभावकों ने कहा कि सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन स्वच्छक न होने से जीजीआईसी में यह दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पीटीए अध्यक्ष ने कहा छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द विद्यालय में शिक्षक की तैनाती की मांग करी है ज्ञापन देने वालों में हेमंत पांडेय, मोहित सिंह, सुभाष कुमार, पुष्पा देवी, गोपाल सिंह ढेक विनीता पांडे आदि शामिल रहे --

जरूरी खबरें