रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन।

"मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही"विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोहाघाट मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता, एएनम मौजूद रही। रैली का उद्देश्य लोगों को छोटे परिवार अपनाने हेतु प्रेरित करना था तथा पहले बच्चे एवं दूसरे बच्चे में काम से कम 3 साल का अंतर रखने पर जोर दिया गया ।खंड कार्यक्रम प्रबंधक राकेश पंत के संचालन में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल के द्वारा किया गया ।खंड कार्यक्रम प्रबंधक राकेश पंत द्वारा बताया गया कि विश्व जनसंख्या स्थरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 18 जुलाई तक मनाया जा रहा है ।जिसमें सभी पात्र लाभार्थियों को परिवार नियोजन एवं नियंत्रण हेतु जागरूक किया जाएगा। कहा इस वर्ष परिवार नियोजन अभियान हेतु स्लोगन है "मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही"कहा उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में नसबंदी के ऑपरेशन 21 जुलाई को होंगे। पंत ने बताया जनसंख्या नियंत्रण हेतु आशाओं व एएनएम के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
रैली में जिला समन्वयक जीवन बगोली ,आशा कोऑर्डिनेटर निर्मला पुनेठा,एएनएम बबीता महर ,पुष्पा टम्टा , आशा कार्यकर्ता सरोज पुनेठा ,हेमा जोशी ,रितु ,आशा फैसलेटर अनीता बोहरा ,सावित्री देवी ,शीला देवी, सुनीता ढेक आदि शामिल रही।