: लोहाघाट भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उप जिला चिकित्सालय में फिजिशियन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग को लेकर सीएमओ को दिया ज्ञापन मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों की नहीं हो पाई है तैनाती
लोहाघाट भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उप जिला चिकित्सालय में फिजिशियन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग को लेकर सीएमओ को दिया ज्ञापन मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों की नहीं हो पाई है तैनाती
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में लंबे समय से स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन न होने से क्षेत्र की जनता को हो रही दिक्कतों को देखते हुए शुक्रवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान को जल्द लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में फिजिशियन व स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग को लेकर शुक्रवार को ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से मंडल अध्यक्ष जोशी ने सीएमओ को जानकारी देते हुए बताया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय जिले का सर्वाधिक ओपीडी वाला अस्पताल है इस अस्पताल में पाटी, बाराकोट और लोहाघाट ब्लॉक की जनता के साथ साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं
जिन्हें अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी द्वारा पूर्व में लोहाघाट भ्रमण के दौरान अस्पताल में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की तैनाती करने की घोषणा की थी लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद भी अभी तक अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो पाई है उन्होंने सीएमओ चंपावत से जल्द उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में फिजिशियन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती करने की मांग की है मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने कहा सीएमओ ने जल्द चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करने का आश्वासन दिया है

