: लोहाघाट नगर की चरमराई सफाई व्यवस्था जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर लोगों में पालिका के खिलाफ आक्रोश
लोहाघाट नगर की चरमराई सफाई व्यवस्था जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर लोगों में पालिका के खिलाफ आक्रोश
नगर लोहाघाट की सफाई व्यवस्था एक बार फिर से चरमरा गई है नगर के डीसीएम चौराहा ,अस्पताल गेट व एसडीएम कोर्ट के पास लोगों के द्वारा खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है जिसका 10:00 बजे तक भी पालिका के द्वारा निस्तारण नहीं किया गया सोमवार को निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और निवर्तमान सभासदों ने पालिका की कार्यप्रणाली पर आक्रोश् जताया उन्होंने कहा पालिका के द्वारा घर-घर कूड़ा उठाने का दावा किया जा रहा है उसके बावजूद पूरे नगर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं लोग खुलेआम नगर की सड़कों में कूड़ा फेंक रहे हैं जिस कारण लोगों को काफी और सुविधा हो रही है उन्होंने कहा ठीक अस्पताल गेट के सामने कूड़े के ढेर लगाना काफी गंभीर बात है कूड़े से बदबू आ रही है तथा नगर में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है वही निबर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा व समस्त सभासदों ने पालिका प्रशासक व अधिशासी अधिकारी से नगर की
[caption id="attachment_20428" align="alignnone" width="300"]
सफाई व्यवस्था दुरस्त करने तथा सड़कों में कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है लोगों ने कहा एक बार खुले में कूड़ा फेंकना बंद हो गया था लेकिन अब लोग खुलेआम सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे हैं नाराजगी जताने में निवर्तमान सभासद राज किशोर शाह, दीपक शाह , मीना ढेक, नवीन नाथ , भुवन बहादुर आदि मौजूद रहे[/caption]

