: लोहाघाट:सीएमओ चंपावत ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष जल्द व्यवस्था सुधारने का किया दावा

सीएमओ चंपावत ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष जल्द व्यवस्था सुधारने का किया दावा
चंपावत जिले के नव आगंतुक सीएमओ डॉक्टर देवेश चौहान ने गुरुवार को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली सीएमओ डॉक्टर चौहान ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य व अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा चिकित्सकों से मरीजो को दिए जा रहे उपचार के बारे में पूछा
सीएमओ ने अस्पताल के वार्ड, डिलीवरी रूम, लेब, अल्ट्रासाउंड कक्ष ,एक्स-रे रूम फार्मेसी ,आयुष्मान कार्ड कक्ष, आईसीयू , शौचालयो का निरीक्षण किया तथा अस्पताल की व्यवस्थाओ पर संतोष जताया तथा चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल में स्वच्छता बनाने तथा अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड से मरीज का उपचार करने के निर्देश दिए सीएमओ डॉक्टर चौहान ने कहा निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई हैं
उन्होंने कहा अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे तथा जल्द विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी उनके द्वारा चिकित्सकों वह अस्पताल स्टाफ से समस्याओं को पूछा गया इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं व अन्य कर्मियों ने सीएमओ को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया अब देखना है नवागंतुक सीएमओ लोहाघाट की कभी न सुधरने वाली स्वास्थ्यय व्वस्थाओं को कितना सुधार पाते हैं इस मौके पर डॉक्टर करन बिष्ट, डाक्टर सोनाली,डाक्टर बीना मलकानी ,सचिन जोशी ,राजू गढ़कोटी ,
[caption id="attachment_26785" align="alignnone" width="300"]
अंशु मिश्रा एल एम जोशी, मुकुल राय, मदन अधिकारी भास्कर गरकोटी, होशियार बोहरा , उमेश जोशी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा[/caption]





