Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:सीएमओ चंपावत ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष जल्द व्यवस्था सुधारने का किया दावा

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 8, 2024
सीएमओ चंपावत ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष जल्द व्यवस्था सुधारने का किया दावा चंपावत जिले के नव आगंतुक सीएमओ डॉक्टर देवेश चौहान ने गुरुवार को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली सीएमओ डॉक्टर चौहान ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य व अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा चिकित्सकों से मरीजो को दिए जा रहे उपचार के बारे में पूछा सीएमओ ने अस्पताल के वार्ड, डिलीवरी रूम, लेब, अल्ट्रासाउंड कक्ष ,एक्स-रे रूम फार्मेसी ,आयुष्मान कार्ड कक्ष, आईसीयू , शौचालयो का निरीक्षण किया तथा अस्पताल की व्यवस्थाओ पर संतोष जताया तथा चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल में स्वच्छता बनाने तथा अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड से मरीज का उपचार करने के निर्देश दिए सीएमओ डॉक्टर चौहान ने कहा निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई हैं उन्होंने कहा अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे तथा जल्द विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी उनके द्वारा चिकित्सकों वह अस्पताल स्टाफ से समस्याओं को पूछा गया इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं व अन्य कर्मियों ने सीएमओ को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया अब देखना है नवागंतुक सीएमओ लोहाघाट की कभी न सुधरने वाली स्वास्थ्यय व्वस्थाओं को कितना सुधार पाते हैं इस मौके पर डॉक्टर करन बिष्ट, डाक्टर सोनाली,डाक्टर बीना मलकानी ,सचिन जोशी ,राजू गढ़कोटी , [caption id="attachment_26785" align="alignnone" width="300"] अंशु मिश्रा एल एम जोशी, मुकुल राय, मदन अधिकारी भास्कर गरकोटी, होशियार बोहरा , उमेश जोशी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा[/caption]

जरूरी खबरें