रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:26 मार्च से धर्मार्थ चिकित्सालय मायावती में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

26 मार्च से धर्मार्थ चिकित्सालय मायावती में निःशुल्क चिकित्सा शिविर
लोहाघाट के प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में 26 मार्च से तीन दिनी निःशुल्क शिविर में हड्डी रोग, विकलांगता चिकित्सा,शरीर के जोड़ों में किसी भी स्थान पर पुराने से पुराने रोगों का उपचार किया जाएगा। जिसके लिए लखनऊ से प्रख्यात हड्डी रोग एवं पुराने जोड़ों के दर्द के विशेषज्ञ डॉ रत्नेश एवं डॉ सीबी सिंह विशेष रूप से यहां आ रहे हैं।आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज एवं चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज के अनुसार क्षेत्र में हड्डी एवं जोड़ रोगों के रोगियों की अधिक तादात होने के कारण ये शिविर विशेष रूप से उनके लिए लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।