Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में 3 अप्रैल से शुरू होंगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर ।

Laxman Singh Bisht

Wed, Apr 2, 2025

मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में 3 अप्रैल से शुरू होंगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर ।लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में बृहस्पतिवार 3 अप्रैल से आयोजित होने वाले 3 दिनी विभिन्न रोगों के निःशुल्क चिकित्सा शिविर के संचालन के लिए आज यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल चिकित्सालय में पहुंच गया है। चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज के अनुसार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० निवेदिता द्विवेदी, डायबिटीज –थायराइड एवं हार्मोंस विशेषज्ञ डॉ० कुनाल अनुज, न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ० मोहम्मद कैफ, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० आशीष झा, जोड़ों का दर्द ,गठिया रोग एवं महिलाओं के विभिन्न रोगों की विशेषज्ञ डॉ० हिमाली यहां पहुंच चुके हैं जिनके यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया । विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इस सुदूर क्षेत्र में चिकित्सालय द्वारा जो व्यवस्थाएं ,स्वच्छता एवं समर्पण भाव देखा ,उससे वे काफी प्रभावित हुए उनका कहना था कि इस प्रकार की निःशुल्क चिकित्सा सेवा एवं समर्पण की जो महक यहां आई हुई है ऐसा उन्होंने बहुत कम स्थानों में देखा है ।चिकित्सालय में शिविर के संचालन के लिए सभी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की व्यवस्थ की गई है। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज ने क्षेत्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों के अभाव एवं उन तक गरीब लोगों की पहुंच न होने को महसूस करते हुए यहां ऐसे ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया है जो अपने व्यस्त पेशे से समय निकल कर यहां केवल गरीब रोगियों का निःशुल्क उपचार कर उनका आशीर्वाद एवं दुआएं लेने के लिए आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील के है कि वे यहां के धर्मार्थ चिकित्सालय में आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का न केवल स्वयं लाभ उठाएं बल्कि अपने आस– पड़ोस ,गांव के लोगों को भी अवगत कराएं।

जरूरी खबरें