: लोहाघाट:आईटीबीपी ने ग्रामीणों को कराया योग स्वस्थ रहने के सिखाए गुर
आईटीबीपी ने ग्रामीणों को कराया योग स्वस्थ रहने के सिखाए गुर
36 वी वाहिनी आइटीबीपी लोहाघाट के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के निर्देश में आईटीबीपी ने लोहाघाट के सुई खेसकांडे गांव में योग शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को योग का प्रशिक्षण दिया तथा योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने को कहा आईटीबीपी के योग प्रशिक्षकों के द्वारा ग्रामीणों को कई प्रकार के योग करवाए गए उन्होंने कहा योग करने से शरीर चुस्त दुरुस्त तथा स्वस्थ रहता है ग्रामीणों के साथ आईटीबीपी के जवानों ने भी योग किया
वहीं ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने आइटीबीपी को धन्यवाद देते हुए सभी ग्रामीणों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने को कहा इस दौरान उप सेनानी राजेश मीणा ,राजकुमार बोहरा, विकास दहिया ,अनिल कुमार, इंस्पेक्टर जी एल वर्मा सहित ग्रामीण रमेश खर्कवाल, ताराचंद्र ,सचिन जोशी, केशव दत्त सहित कई लोग मौजूद रहे

