रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:मायावती धर्मार्थ चिकित्सालय में 14 से 16 अप्रैल तक लगेगा निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी

मायावती धर्मार्थ चिकित्सालय में 14 से 16 अप्रैल तक लगेगा निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में आयोजित विशेष शिविर में 170 नेत्र रोगियो का सफल ऑपरेशन, 500 रोगियों का नाक, कान एवं गले का उपचार, 100 बच्चों का उपचार एवं फिजिशियन द्वारा 300 रोगियों का निशुल्क उपचार किया गया । रोगियों को निशुल्क दवाएं भी दी गई। इसके बाद 14 से 16 अप्रैल तक निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें कटे फटे होठों का ऑपरेशन किया जाएगा
इसके लिए दिल्ली से प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर करुण अग्रवाल विशेष रूप से यहां आ रहे हैं। चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एक देवानंद जी महाराज के अनुसार जिनका यहां ऑपरेशन करना संभव नहीं होगा उनका दिल्ली के नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट में निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि मे यहां फिजिशियन डॉक्टर अपर्णा अग्रवाल भी रोगियों का उपचार करेंगी।