रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:ईएनटी सर्जन को लेकर सीएमओ व सीएमएस के अलग-अलग बयान जनता परेशान।

शासन के द्वारा ईएनटी सर्जन का जिला चिकित्सालय स्थानांतरण कर दिया गया है उनकी सेवाएं लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में नहीं चल रही है: डॉक्टर सोनाली मंडल सीएमएस
शासन के द्वारा भूल बस ईएनटी सर्जन की नियुक्ति जिला चिकित्सालय चंपावत में कर दी गई थी ।वर्तमान में उनकी सेवाएं लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में चल रही है: सीएमओ डॉक्टर देवेश चौहानलोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में ईएनटी सर्जन डॉक्टर शशांक अधिकारी की तैनाती को लेकर सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान व उप जिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉक्टर सोनाली मंडल के द्वारा अलग-अलग बयान दिए गए है।सीएमओ डॉक्टर चौहान के मुताबिक ईएनटी सर्जन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो वही सीएमएस डॉक्टर सोनाली मंडल के मुताबिक ईएनटी सर्जन जिला चिकित्सालय चंपावत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं डॉक्टर सोनाली ने शनिवार को बताया शासन ने ईएनटी सर्जन डॉक्टर शशांक अधिकारी का स्थानांतरण जिला चिकित्सालय चंपावत कर दिया है। वर्तमान में वह लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं। जबकि सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान ने बताया ईएनटी सर्जन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं शासन से भूल बस उनका स्थानांतरण जिला चिकित्सालय चंपावत कर दिया था । सवाल यह है कि दोनों अधिकारियों में से कौन सही पर वर्तमान में डॉक्टर शशांक लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मौजूद नहीं है। ईएनटी सर्जन ना होने से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है लोगों ने सीएमओ डॉक्टर चौहान से ईएनटी सर्जन की तैनाती की मांग की है ।सवाल यह है कि आखिर ईएनटी सर्जन वर्तमान में कहां है? और अपनी सेवाएं कहां दे रहे हैं?