Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:गर्भवती महिला को लोहाघाट अस्पताल में नहीं मिला उपचार / 12 किलोमीटर दूर चंपावत जिला चिकित्सालय मे उपचार के लिए ले गया बेबस पति

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 26, 2024
गर्भवती महिला को लोहाघाट अस्पताल में नहीं मिला उपचार 12 किलोमीटर दूर चंपावत जिला चिकित्सालय मे उपचार के लिए ले गया बेबस पति लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं बद से बदतर होती जा रही है आज गुरुवार को लोहाघाट के कोली ढेक निवासी शाहरुख अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर सुबह 9:00 बजे लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचा शाहरुख ने आरोप लगाते हुए का उसके द्वारा अस्पताल स्टाफ से अपनी पत्नी को परेशानी होने की बात कहते हुए देखने की बात कही शाहरुख ने कहा लेकिन किसी भी चिकित्सक के द्वारा उनकी दर्द से कराहती हुई गर्भवती पत्नी को 11:00 बजे तक नहीं देखा गया उल्टा उनके साथ अभद्रता की गई वह अस्पताल में इधर-उधर भटकते रहे शाहरुख ने कहा इसके बाद वह मजबूर होकर अपनी पत्नी को लेकर 12 किलोमीटर दूर चंपावत जिला चिकित्सालय लेकर गया शाहरुख ने कहा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है मरीजों को समय पर उपचार तक नहीं मिल पा रहा है नाही क्षेत्र का कोई जनप्रतिनिधि इस मामले में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय केवल रेफर केंद्र बनकर रह गया शाहरुख ने कहा आज के बाद वे लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय नहीं जाएंगे वहीं लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल ने आरोपो को नकारते हुए कहा आज अस्पताल की एलएमओ का स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिस कारण वह उपलब्ध नहीं हो पाई उनके द्वारा मरीज को अन्य चिकित्सकों को दिखाने की बात कही गई मरीज के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई वही लोहाघाट क्षेत्र के लोगों ने कहा जिले के सबसे ज्यादा ओपीडीवाले उप जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं पूरी तरह बदहाल हो चुकी है ना तो अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक हैं ना ही कोई व्यवस्था है जिस कारण अब मरीजों का लोहाघाट अस्पताल से मोह भंग होते जा रहा है इस और न तो सरकार ध्यान दे रही है ना स्वास्थ्य विभाग और न ही क्षेत्र का कोई जनप्रतिनिधि कुल मिलाकर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय अपनी बर्बादी पर आंसू बहाता नजर आ रहा है जहां मरीज तो जाते हैं पर उपचार नहीं मिलता है फिलहाल गर्भवती महिला को उपचार क्यों नहीं मिला यह जांच का विषय है

जरूरी खबरें