: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को मिली नई तकनीक की अल्ट्रासाउंड मशीन लोगों ने सीएमओ चंपावत को दिया धन्यवाद

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को मिली नई तकनीक की अल्ट्रासाउंड मशीन लोगों ने सीएमओ चंपावत को दिया धन्यवाद
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को आखिर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नई तकनीक की अल्ट्रासाउंड मशीन का तोहफा दिया गया है गुरुवार को सीएमओ चंपावत डॉक्टर केके अग्रवाल ने बताया एक वर्ष पूर्व उन्होंने डीजी हेल्थ से नई अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग करी थी क्योंकि लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की ऑल्ट्रासाउंड मशीन काफी पुरानी हो चुकी थी तथा बार-बार खराब हो रही थी जिस कारण मरीजो और रेडियोलॉजिस्ट को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी
सीएमओ ने बताया इसके बाद डीजी हेल्थ कार्यालय से नई तकनीक की अल्ट्रासाउंड मशीन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को मिल गई है जिसे उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में स्थापित कर दिया है उन्होंने बताया नई तकनीक की इस मशीन से अल्ट्रासाउंड के रिजल्ट काफी सही आएंगे और मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी और अल्ट्रासाउंड भी काफी तेजी से होंगे वहीं नई अल्ट्रासाउंड मशीन मिलने पर
निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,जीवन गहतोड़ी ,राजू गढ़कोटी, राज किशोर शाह , भुवन बहादुर ,दीपक शाह सहित कई लोगों ने सीएमओ चंपावत व स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया है










