Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की एक मई से लोहाघाट से होगी शुरुआत।

Laxman Singh Bisht

Wed, Apr 30, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 : चम्पावत में जन-जन तक योग"11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद भर में योग कार्यक्रमों का होगा आयोजन।जनपद चम्पावत में 01 मई से 20 जून 2025 तक विकास खण्ड स्तर एवं समस्त आयुर्वेदिक चिकित्सालयों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर विविध योग गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य आमजन को योग के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों से अवगत कराना तथा उन्हें योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में सम्मिलित करने हेतु प्रेरित करना है।मुख्य आयोजन 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सम्पन्न होगा।इस अवधि में सामूहिक योगाभ्यास सत्र, योग प्रतियोगिता,योग मैराथन,योग महाकुम्भ,योग सम्बन्धी भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं, जन जागरूकता एवं विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की इस वर्ष की थीम “Yoga for One Earth, One Health” निर्धारित की गई है, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर एकता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देना है।चम्पावत में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत कल दिनांक 01 मई 2025 (गुरुवार) से की जा रही है। इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष), लोहाघाट में नवनिर्मित योग हॉल का उद्घाटन कर प्रातः 06:30 बजे से योग अनुदेशकों द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास भी कराया जाएगा।जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. आनंद सिंह गुसाईं ने जनपद चम्पावत के सभी नागरिकों, युवाओं, बुजुर्गों, विद्यार्थियों एवं महिलाओं से विनम्र अपील की है कि वे इन योग कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करें। योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन, आत्मिक शांति और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देता है। आज की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली में योग एक सशक्त समाधान है। अतः सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने परिवार, मित्रों एवं समाज के अन्य लोगों को भी योग के प्रति प्रेरित करें तथा स्वस्थ, सुखद और संतुलित जीवन की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाएँ।

जरूरी खबरें