Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:आई सर्जन डॉक्टर राठी के प्रयासों से पटाखे से झुलसी छात्र की आंख को मिली नई रोशनी।

Laxman Singh Bisht

Sun, Apr 20, 2025

आई सर्जन डॉक्टर राठी के प्रयासों से पटाखे से झुलसी छात्र की आंख को मिली नई रोशनी।बीते दिनों लोहाघाट ब्लॉक के खतेड़ा निवासी छात्र प्रतीक रावत( 14 )पुत्र भूप सिंह खेतों में आए बंदरों को भगाने के लिए पटाखे जला रहा था ।अचानक पटाखा फटने से प्रतीक की आंख बुरी तरह झुलस गई । घबराए परिजन प्रतीक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए ।जहा आई सर्जन डॉक्टर बिराज राठी के द्वारा प्रतीक की आंख जांच की गई तथा आंख की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू किया गया। लगभग 20 दिन के उपचार के बाद प्रतीक की आंख पूरी तरह ठीक हो चुकी है डॉक्टर राठी ने बताया आंख बुरी तरह झुलसी हुई थी तथा आंख के अंदर भी घाव हो चुके थे। लेकिन अब उपचार के बाद बच्चे की आंख पूरी तरह स्वस्थ है।

डॉ राठी ने जनता से अपील करते हुए कहा कभी भी आंख में चोट लगने या झुलसने पर तुरंत मरीज को अस्पताल को लेकर आए। कहा देरी होने पर आंख की रोशनी भी जा सकती है।वहीं प्रतीक की मां हेमू रावत ने डॉक्टर राठी को धन्यवाद देते हुए कहा आज डॉक्टर राठी के प्रयासों से उनके बेटे की आंख पूरी तरह ठीक हो गई है। कहा अगर लोहाघाट अस्पताल में डॉक्टर राठी नहीं होते तो उन्हें बाहर के अस्पतालों के धक्के खाने पड़ते ।हेमू रावत ने कहा जो सुविधा उन्हें बाहर के अस्पताल में मिलती आज वह सुविधा उन्हें लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मिली है जिसके लिए वह सरकार व स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देती हूं।

जरूरी खबरें