Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:योग अनुदेशक विजय देउपा ने मुख्यमंत्री धामी सहित आठ देशों के राजदूंतों के साथ किया योग।

Laxman Singh Bisht

Sun, Jun 22, 2025

योग अनुदेशक विजय देउपा ने मुख्यमंत्री धामी सहित आठ देशों के राजदूंतों के साथ किया योग।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोहाघाट के योग अनुदेशक विजय देउपा को मुख्य मंच मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व 8 देश के राजदूतों के साथ योग करने का मौका मिला। योग अनुदेशक देउपा ने कहा यह उनके लिए तथा चंपावत जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा योग दिवस पर बड़ी संख्या में उपस्थित देवतुल्य जनता के साथ योगाभ्यास किया। बताया इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने 'हर घर योग, हर जन निरोग' अभियान का शुभारंभ एवं राज्य की 'योग नीति पुस्तिका' का भी विमोचन किया। तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता और अथक प्रयासों के फलस्वरूप संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा भारत के प्रस्ताव को ऐतिहासिक स्वीकृति मिली एवं 21 जून को संपूर्ण विश्व ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में इस आध्यात्मिक विरासत को सम्मानपूर्वक मना रहा है।विजय देउपा ने कहा योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक शांति, आत्मिक संतुलन और सकारात्मक जीवनशैली का आधार है। यह भारतीय जीवन दर्शन का वह अमूल्य उपहार है जिसे आज समूचा विश्व अपनाकर लाभान्वित हो रहा है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि इस दिव्य परंपरा को जन-जन तक पहुँचाते हुए उत्तराखण्ड को 'योग की वैश्विक राजधानी' के रूप में स्थापित किया जाए और इसी दिशा में निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कार्यक्रम में 8 देशों के राजदूतों ने योगाभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लिया और उत्तराखंड की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से परिचित हुए। उन्होंने कहा मे जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी चंपावत व उनके पूरे स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि मुझे इतने बड़े मंच पर भेजने के लिए और अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।

जरूरी खबरें