Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:अचानक तबियत बिगड़ने से गोरखा नगर के युवक की मौत अस्पताल की बदहाली पर गोरखा नगर के लोगों का आक्रोश पुलिस मौके पर अस्पताल की बदहाली को बताया मौत का जिम्मेदार

Laxman Singh Bisht

Fri, Jan 24, 2025
अचानक तबियत बिगड़ने से गोरखा नगर के युवक की मौत अस्पताल की बदहाली पर गोरखा नगर के लोगों का आक्रोश पुलिस मौके पर अस्पताल की बदहाली को बताया मौत का जिम्मेदार लोहाघाट के गोरखा नगर निवासी रोहित थापा (37) पुत्र स्वर्गीय भूपाल थापा की आज शुक्रवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया वही गोरखा नगर के लोगों ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की बदहाली और डॉक्टरों की कमी पर नाराजगी जताते हुए हंगामा काटा उन्होंने अस्पताल की बदहाली को रोहित की मौत का जिम्मेदार बताया लोगों के बढ़ते आक्रोश को देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी जिस पर एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व पर पुलिस मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझाकर बुझाकर कर शांत किया रोहित के परिजनों ने बताया कल गुरुवार रात को रोहित की तबीयत अचानक बिगड़ी थी जिसके बाद परिजन उन्हें लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए उन्होंने बताया चिकित्सा कर्मियों के द्वारा रोहित को एक इंजेक्शन लगाया गया तथा थोड़ी देर के बाद उन्हें घर भेज दिया गया उन्होंने बताया आज सुबह रोहित अपनी छत पर धूप सेक रहा था तभी अचानक चक्कर आकर गिर पड़ा इसके बाद आनन फ़ानन में रोहित को अस्पताल लाया गया जहा जांच के बाद चिकित्सकों के द्वारा रोहित को मृत् घोषित कर दिया गया वहीं परिजनों व गोरखा नगर के लोगों ने कहा अगर आज लोहाघाट अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक व व्यवस्थाएं होती तो रोहित की जान बचाई जा सकती थी उन्होंने रोहित की मौत के लिए अस्पताल की बदहाली को जिम्मेदार बताया गया वहीं रोहित की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा पूरे गोरखा नगर में शोक छा गया है रोहित अपने पीछे तीन बच्चों व पत्नी को छोड़ गए हैं परिजनों ने बताया रोहित ने कल ही नगर निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया था रोहित की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे जिन में गोविंद वर्मा ,राजू गढ़कोटी, राजू ढेक,विपिन गोरखा, भुवन बहादुर, शेखर गोरखा, सचिन, सहित कई लोग मौजूद रहे

जरूरी खबरें