: लोहाघाट:36 आइटीबीपी लोहाघाट के हिमवीरो ने चीन सीमा की अंतिम चौकी दावे( 14567) फुट की ऊंचाई में किया योग
36 आइटीबीपी लोहाघाट के हिमवीरो ने चीन सीमा की अंतिम चौकी दावे( 14567) फीट की ऊंचाई में किया योग
आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को छत्तीसवी वाहनी आइटीबीपी लोहाघाट ने अपनी जगह-जगह सीमावर्ती चोकियो मे धूमधाम से मनाया छत्तीसवी वाहिनी आइटीबीपी लोहाघाट के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के दिशा निर्देश में चीन सीमा पर तैनात हिमवीरों के द्वारा अग्रिम चौकी ढाकर 11024 फीट, वेदांग 12730 फीट एवं अंतिम सीमावर्ती चौकी दावे 14567 फीट ऊंचाई वाले
अति दुर्गम क्षेत्र में बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच उपसेनानी शशि प्रताप सिंह के नेतृत्व में जोश एवं उत्साह के साथ स्थानीय ग्राम दुग्तू , बालिंग, तेदांग के ग्रामीणों साथ संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया तथा नागरिकों को योग के प्रति जागरूक किया गया तथा योग के नियमित अभ्यास से होने वाले शारीरिक ,मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों के बारे में जानकारी दी वही छमनियाचौड़ लोहाघाट में वाहिनी मुख्यालय में भी
कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत एवं चीफ पैटर्न हावा मनोरमा रावत के नेतृत्व में हिमवीरो ,हिमवीरो परिवारों तथा सुई के ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें सूक्ष्म व्यायाम व आसनों का अभ्यास किया गया इसके अलावा जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चंपावत तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा गोरल चौड़ मैदान में आयोजित दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भी हिमवीरो द्वारा प्रतिभाग किया गया
वही कमांडेंट रावत के द्वारा समस्त देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन में योग को शामिल करने की अपील की गई






