Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

: लोहाघाट:डीएम ने जिले की पहली ग्राम प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का किया शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Fri, Sep 22, 2023
डीएम ने चम्पावत जिले की पहली ग्राम प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का किया शुभारंभ स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) के तहत लोहाघाट ब्लॉक के ग्राम सभा पाटन पाटनी में स्वजल विभाग के द्वारा 16 लाख रुपए की लागत से चंपावत जिले की पहली ग्राम ब्लॉक स्तरीय प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण करवाया गया था जिसका आज डीएम नवनीत पांडे ने रिबन काटकर शुभारंभ किया ग्राम प्रधान जानकी बोहरा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने शुभारंभ करते हुए कहा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई से क्षेत्र में प्लास्टिक के प्रबंधन के साथ-साथ ग्राम सभा की आय में भी वृद्धि होगी डीएम ने कहा इसमें ग्रामीणों को सहयोग देना होगा जिसके लिए ग्रामीणों को गीले कूड़े का निस्तारण अपने घर में करना होगा तथा सूखे कूड़े को सड़क में फेंकने की बजाय कूड़ा वाहन में डालना होगा ताकि उसका निस्तारण इस इकाई के माध्यम से किया जा सके डीएम ने कहा प्लास्टिक का उन्मूलन एकदम से नहीं हो सकता है इसके लिए हमें प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना होगा , यूज करे प्लास्टिक का दोबारा प्रयोग करना होगा और खराब होने पर रिसाइकल यूनिट में देना होगा (RRR) उन्होंने कहा प्लास्टिक पर एकदम से वेन करना संभव नही है पर जन सहयोग से इसे काफी कम किया जा सकता है जिसमें लोगों की सबसे अहम भूमिका होगी कार्यक्रम के दौरान डीएम ने सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई तथा कूड़ा वाहन में कार्य करने वाले कर्मियों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया इस दौरान डीएम पांडे ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान का भरोसा दिया वही ग्राम प्रधान जानकी बोहरा ने बताया प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई से 67 ग्राम सभाओं को इसका लाभ होगा उन्होंने कहा कंपैक्ट यूनिट को ग्राम पंचायत व महिला समूह को संचालित हेतु दिया जाए कार्यक्रम में सीडीओ चंपावत आर एस रावत, प्रकाश बोरा, बाबा आदित्य दास, गंगा पाटनी,सचिन जोशी, मोहन पाटनी , भुवन चौबे व आईटीबीपी के अधिकारी व जवान मौजूद रहे  

जरूरी खबरें