Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:कोतवाली पंचेश्वर पुलिस ने वारंटी पूर्व प्रधान को किया गिरफ्तार 

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 8, 2024
कोतवाली पंचेश्वर पुलिस ने वारंटी पूर्व प्रधान को किया गिरफ्तार थाना पंचेश्वर पुलिस द्वारा गुरुवार को न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंटी अभियुक्त पूर्व प्रधान बगोटी सुभाष राम को गिरफ्तार किया है एसओ थाना कोतवाली पंचेश्वर हेमन्त सिंह कठैत ने बताया न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानती अधिपत्र सम्बंधित फ़ौजदारी वाद संख्या-106/2018 के अंतर्गत धारा 506 भादवि बनाम सुभाष राम पुत्र स्व0 त्रिलोक राम निवासी ग्राम बगोटी, थाना कोतवाली- पंचेश्वर के अनुपालन में संबंधित अभियुक्त सुभाष राम उपरोक्त को गुरुवार को किमतोंली बाजार से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चंपावत के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।पुलिस टीम मे एसओ हेमन्त सिंह कठैत , एएसआई - हीरा लाल वर्मा , हेड कांस्टेबल संजय शर्मा आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें