: लोहाघाट:कोतवाली पंचेश्वर पुलिस ने वारंटी पूर्व प्रधान को किया गिरफ्तार
कोतवाली पंचेश्वर पुलिस ने वारंटी पूर्व प्रधान को किया गिरफ्तार
थाना पंचेश्वर पुलिस द्वारा गुरुवार को न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंटी अभियुक्त पूर्व प्रधान बगोटी सुभाष राम को गिरफ्तार किया है एसओ थाना कोतवाली पंचेश्वर हेमन्त सिंह कठैत ने बताया न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानती अधिपत्र सम्बंधित फ़ौजदारी वाद संख्या-106/2018 के अंतर्गत धारा 506 भादवि बनाम सुभाष राम पुत्र स्व0 त्रिलोक राम निवासी ग्राम बगोटी, थाना कोतवाली- पंचेश्वर के अनुपालन में संबंधित अभियुक्त सुभाष राम उपरोक्त को गुरुवार को किमतोंली बाजार से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चंपावत के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।पुलिस टीम मे एसओ हेमन्त सिंह कठैत , एएसआई - हीरा लाल वर्मा , हेड कांस्टेबल संजय शर्मा आदि शामिल रहे
